एएम नाथ। चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान UK-हिमाचल प्रदेश के संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को UK प्रतिनिधिमंडल के साथ आगामी बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर UK की डिप्टी हाई कमीशनर कैरोलिन रौवेट, विधायक सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री प्रधान सलाहकार (आईटी) गोकुल बुटेल और UK सरकार के राजनीतिक, प्रेस और परियोजना सलाहकार राजेंद्र एस. नगरकोटी भी मौजूद रहे।