भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना के जीवन और विचारों पर आधारित पुस्तक “प्रेरणादायक साक्षात्कार-एक सफ़र” पुस्तक का राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया अनावरण

by

चंडीगढ़ : पंजाब राज भवन में आज एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना के जीवन और विचारों पर आधारित पुस्तक “प्रेरणादायक साक्षात्कार – एक सफ़र” का अनावरण किया।

इस पुस्तक का लेखन डॉ. ज्योति द्वारा किया गया है। प्रमुख अतिथियों में जस्टिस हरि पाल वर्मा, लोकायुक्त हरियाणा; जस्टिस (सेवानिवृत्त) एस. एन. अग्रवाल; प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री, पूर्व कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश तथा विनीत जोशी राज्य मीडिया प्रमुख, भाजपा पंजाब शामिल थे।

 

इस अवसर पर राज्यपाल कटारिया ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि उन्हें एक ऐसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर लिखी कृति के विमोचन का अवसर मिला, जिनका जीवन जनसेवा, ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि डॉ. अविनाश राय खन्ना का जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है – चाहे वह राजनीति हो, शिक्षा हो या मानवता की सेवा का क्षेत्र।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि होशियारपुर में जन्मे डॉ. खन्ना ने बचपन से ही सेवा, श्रम और विनम्रता के संस्कारों को आत्मसात किया। उन्होंने जनसेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाया और राजनीति को समाज परिवर्तन का माध्यम बनाया। गढ़शंकर के विधायक, होशियारपुर से सांसद, राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने सदैव समाज कल्याण और मानवता के उत्थान को प्राथमिकता दी।

कटारिया ने कहा कि डॉ. खन्ना जी का जीवन गागर में सागर के समान है – जिसमें सादगी, सत्य, आत्मनिर्भरता और करुणा के मूल्य झलकते हैं। वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक संवेदनशील समाजसेवी और मानवता के सच्चे साधक हैं।

राज्यपाल ने पुस्तक की लेखिका डॉ. ज्योति को इस प्रेरणादायक कृति के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने डॉ. खन्ना के जीवन के विविध पहलुओं को गहराई और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया है। यह पुस्तक युवाओं, विद्यार्थियों और समाजसेवियों के लिए एक मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि, “जनसेवा मेरे जीवन का मूल उद्देश्य रहा है। मुझे सदैव यह विश्वास रहा है कि समाज के हर व्यक्ति में कुछ न कुछ अच्छा अवश्य है – बस आवश्यकता है उसे पहचानने और दिशा देने की। यह पुस्तक मेरे जीवन के अनुभवों का सार है, जो मैं समाज और युवाओं के साथ बाँटना चाहता हूं।” उन्होंने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और लेखिका डॉ. ज्योति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुस्तक उनके लिए एक आत्ममंथन और प्रेरणा दोनों का अवसर है।

पुस्तक की लेखिका डॉ. ज्योति ने कहा कि, “यह पुस्तक केवल डॉ. खन्ना जी के जीवनवृत्त का वर्णन नहीं, बल्कि उन मूल्यों की व्याख्या है जो उन्हें एक सच्चा समाजसेवी और अनुकरणीय व्यक्तित्व बनाते हैं। उनके जीवन के अनेक प्रसंग पाठकों को यह सिखाते हैं कि दृढ़ संकल्प, ईमानदारी और करुणा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।”

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

1 गिरफ्तार : 35 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को 35 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। एएसआई कुलविंदर सिंह ने बीनेवाल गांव में पैदल आ रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध...
article-image
पंजाब

सीबीआई की दबिश : भुल्लर के माच्छीवाड़ा ब्लाक के गांव मंड शेरियां फार्म हाउस पर दी दबिश

माछीवाड़ा : रिश्वतखोरी के केस में कथित रूप से संलिप्त पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं। जब से उन्हें गिरफ्तार किया गया...
article-image
पंजाब

शुल्क, व्यापार और दृढ़ता: भारत को संकट को अवसर में बदलना होगा – अमृत सागर मित्तल

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  आईटीएल ग्रुप के वाइस चेयरमैन अमृत सागर मित्तल ने कहा है कि अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 50% के भारी शुल्क को केवल चुनौती के रूप में नहीं,...
पंजाब

चुनाव से 48 घंटे पहले भी किसी भी तरह के सर्वेक्षण या ओपिनियन पोल को दिखाने पर रहेगी पाबंदी

एग्जिट पोल पर रहेगी रोक: जिला चुनाव अधिकारी होशियारपुर, 02 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 10 फरवरी 2022 से 07 मार्च 2022...
Translate »
error: Content is protected !!