भारी भूकंप की परिकल्पना के आधार पर मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित

by

उपायुक्त एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने की अगुवाई

पुलिस, होमगार्ड, आपदामित्र, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट एंड गाइड तथा गैर सरकारी संगठनों के स्वयं सेवकों ने लिया हिस्सा

ज़िला में नौ विभिन्न स्थानों पर किया गया राहत एवं बचाव कार्यों का पूर्वाभ्यास

एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अगुवाई में 9 वीं राज्य स्तरीय मेगा मॉक एक्सरसाइज के तहत आज ज़िला चंबा में नौ विभिन्न स्थानों पर भारी भूकंप को आधार मानकर मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।
इस दौरान भरमौर, भटियात, सालूणी, चंबा, डलहौजी तथा पांगी उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर भारी भूकंप के चलते भूस्खलन, आगजनी, भवनों-पूलों इत्यादि के गिरने की परिकल्पना के तहत राहत एवं बचाव कार्यों का पूर्वाभ्यास किया गया।


राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र शिमला द्वारा प्रातः 9:00 बजे आठ मेग्नीट्यूड तीव्रता के भूकंप की सूचना प्रदान की गई। ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र ने तत्परता दिखाते हुए आपदा के बारे में सूचित किया गया कि बग्गा बांध के समीप भारी भूस्खलन एवं संचार व्यवस्था बाधित हुई है। केंद्र द्वारा साल खड्ड पर निर्मित पुल के टूटने, भूरी सिंह संग्रहालय में आगजनी की घटना, राजकीय सहस्‍त्राब्‍दी बहुतकनीकी संस्थान में आपदा की सूचना दी।


उपायुक्त एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मेगा मॉक एक्सरसाइज की निगरानी करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए तथा स्वयं स्टेजिंग एरिया जाकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने डिप्टी रिस्पांसिबल ऑफिसर के रूप में कार्य करते हुए मेगा मॉक एक्सरसाइज के सफल आयोजन में अपना सहयोग दिया।


अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने इंसिडेंट कमांडर की भूमिका का निर्वहन किया । उनके नेतृत्व में स्टेजिंग एरिया, रिलीफ एवं मेडिकल कैंप को पुलिस मैदान बारगाह में बनाया गया।
आपदा की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी हितधारक विभागों के गठित दलों ने आवश्यक मशीनरी और सहायक उपकरणों सहित स्टेजिंग एरिया से राहत एवंं बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल की और प्रस्थान किया।
बचाव दल के साथ चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस को भी भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टेजिगं एरिया में चिकित्सा शिविर स्थापित कर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
राहत एवंं बचाव दल में प्रदेश पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित आपदा मित्र, एनसीसी, एनएसएस, स्कॉउट एंड गाइड तथा गैर सरकारी संगठनों के स्वयं सेवकों को भी शामिल किया गया। सैन्य बलों तथा अर्ध सैन्य बलों के अधिकारियों ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया।


मेगा मॉक एक्सरसाइज के दौरान उपमंडल डलहौजी के तहत राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत, उप मंडल सलूणी के अंतर्गत सलूणी बाजार, उप मंडल चुवाड़ी के नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी तथा पांगी उप मंडल के मिनी सचिवालय भवन किलाड़ में राहत एवं बचाव कार्यों का पूर्वाभ्यास किया गया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त पीपी सिंह, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती सहित ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त एवं रिस्पांसिबल अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने कहा कि चूंकि भूकंप की दृष्टि से ज़िला चंबा अति संवेदनशील क्षेत्र की सूची में शामिल है।
ऐसे पूर्वाभ्यास वास्तविक आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने सभी हित धारक विभागों एवं स्वयं सेवकों के कार्यों को भी सराहा।
उन्होंने कहा कि इंसिडेंट कमांडर एवं पर्यवेक्षकों से प्राप्त फीडबैक को ज़िला आपदा प्रबंधन योजना में शामिल किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

करण औजला और हनी सिंह ने गानों में अभद्रता के लिए माफी मांगी : महिला आयोग ने भेजा था नोटिस

चंडीगढ़ : मशहूर सिंह करण औजला और यो यो हनी सिंह ने पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल से फोन पर माफी मांगी है. महिला आयोग ने दोनों ही गायको को...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

विधायक निधि जारीकरने, ट्रेजरी बिलों के भुगतान में व्याप्त कमीशन खोरी रोके सरकार : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध पहले चुनाव से बचने के लिए इमरजेंसी लगाई गई थी अब सुक्खू लगा रहे आपदा प्रबंधन एक्ट मुख्यमंत्री के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री के बयान पर किया जबरदस्त पलटवार, बोले  विपक्ष का काम सरकार के हर गलत काम की आलोचना…विपक्ष को हमारा काम न सिखाएं मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर

हमारे कहने पर आपके खिलाफ़ नहीं खोला उप मुख्यमंत्री ने मोर्चा, जनता के बीच आपके की सहयोगियों ने उठाए सवाल तो हमने दी प्रतिक्रिया एएम नाथ। शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप-चुनाव की अधिसूचना जारी : नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन आज कोई भी नामांकन नहीं किया दाखिल

नालागढ़ :  भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल की ओर से आज 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।...
Translate »
error: Content is protected !!