मंत्रिमंडल का विस्तार कल …तीन साल में 7वां मंत्रिमंडल विस्तार : संजीव अरोड़ा का मंत्री बनना तय

by

चंडीगढ़ :  पंजाब मंत्रिमंडल का कल गुरुवार को विस्तार होगा. यह आप सरकार के तीन साल के कार्यकाल में सातवां मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट का उप-चुनाव जीतकर विधायक बने और राज्यसभा सीट छोड़ने वाले संजीव अरोड़ा का मंत्री बनना तय है लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार 16 सदस्यीय मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शामिल करेगी या नहीं।

पंजाब में मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल में 18 मंत्री हो सकते हैं. दोपहर 1 बजे चंडीगढ़ स्थित राज भवन में राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया शपथ दिलाएंगे.

अरोड़ा गुरुवार दोपहर पंजाब राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे. पिछले हफ्ते विधायक चुने जाने के बाद से ही उनका मंत्रिमंडल में शामिल होना तय था. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अरोड़ा के चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा की थी कि निर्वाचित होने पर उन्हें मंत्री बनाया जाएगा. पिछले हफ्ते सीएम भगवंत मान ने भी पुष्टि की थी कि वे अरोड़ा को अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर रहे हैं।

कल सिर्फ एक ही मंत्री को दिलाई जाएगी शपथ

कल सिर्फ संजीव अरोड़ा को ही कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. राजभवन से आई चिट्ठी के मुताबिक सिर्फ एक ही मंत्री को शपथ दिलाई जाएगी. पहले ये संभावना जताई जा रही थी कि कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है. कुछ मंत्रियों की छुट्टी करके नये मंत्रियों को कैबिनेट में लेने की भी अटकलें थीं लेकिन राजभवन से आई चिट्ठी के बाद इन संभावनाओं पर पूरी तरह विराम लग गया. चिट्ठी के मुताबिक सिर्फ एक ही कैबिनेट मंत्री को शपथ दिलाई जाएगी।

10 हजार से अधिक वोटों से जीते संजीव अरोड़ा

पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हाल में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद अरोड़ा ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अरोड़ा ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंपा, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. पहली बार सांसद बने अरोड़ा 10 अप्रैल 2022 को पंजाब से राज्यसभा के लिए चुने गए थे और उनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2028 तक था।

संजीव अरोड़ा ने उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु के खिलाफ 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. यह सीट AAP विधायक गुरप्रीत बसी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी. 28 जून को संजीव अरोड़ा ने पंजाब विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली. विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने उन्हें शपथ दिलाई।

इस समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, अमन अरोड़ा और हरपाल सिंह चीमा मौजूद थे. पिछले साल अक्टूबर में प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव अरोड़ा के आवास पर छापेमारी की थी, जिसमें उन पर जमीन से संबंधित धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया. अरविंद केजरीवाल ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया था।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

युवती समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत : कार और ट्रक की भीषण टक्कर

बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित गांव लेहरा बेगा टोल प्लाजा के पास सोमवार शाम करीब चार बजे एक कार व ट्रक की आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक युवती समेत चार लोगों की मौत...
article-image
पंजाब

अखिल भारतीय गुज्जर महासभा की मीटिंग अड्डा झूगियां में गुज्जर रैजीमेंट बनवाने के लिए योजना बनाने पर विचार चर्चा

गढ़शंकर। अखिल भारतीय गुज्जर महासभा की मीटिंग अड्डा झूगियां में हुई। जिसमें हिमाचल प्रदेश में प्रकाशित की गई एक किताब में गुज्जर विरादरी के खिलाफ की गई टिप्पिणयों की कड़ी निंदा करते हुए कहा...
article-image
पंजाब

बच्ची के साथ शारीरिक शोषण करने वाले बाबा गिरफ्तार

लुधियाना : लुधियाना पुलिस ने एक बच्ची के साथ शारीरिक शोषण करने वाले बाबा को गिरफ्तार किया है। आरोपी किराए पर रहती महिला और उसके बच्चों पर बुरी नजर रखता था। थाना डिवीजन नंबर...
article-image
पंजाब

पंजाब गौवंश सेवा आयोग के चेयरमैन ने दसूहा के द ग्रेट राजीव दीक्षित गौशाला के कार्यक्रम में की शिरकत

गौवंश की सही संभाल के लिए गऊशालाओं को आत्म निर्भर बनाना जरुरी: सचिन शर्मा होशियारपुर, 09 नवंबर: पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने कहा कि गौवंश की सही संभाल के लिए...
Translate »
error: Content is protected !!