मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 6.29 करोड़ के आर्थिक पैकेज के लिए केंद्र सरकार का जताया आभार

by

ऊना- कोरोना प्रभावित सेक्टरों को राहत देने के लिए 6.29 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज जारी करने के लिए ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कंवर ने फैसले की सराहना करते हुए कहा कि आर्थिक पैकेज से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन तथा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बधाई के पात्र हैं।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोविड प्रभावित सैक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए की गारंटीड स्कीम लांच की गई है और आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की अवधि को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक किया गया है। इससे स्वास्थ्य क्षेत्र तथा पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को फायदा होगा। छोटे कारोबारी इस स्कीम के तहत तीन साल के लिए 1.25 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं, जिसकी गारंटी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लाखों पर्यटक आते हैं तथा पर्यटन क्षेत्र से लोगों को रोजगार मिलता है। आर्थिक पैकेज के माध्मय से केंद्र सरकार ने टूरिज्म सेक्टर को भी बूस्टर डोज दिया गया है। योजना के तहत 5 लाख विदेशी टूरिस्ट वीजा मुफ्त जारी किए जाएंगे, यह स्कीम 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में आर्थिक पैकेज के तहत बच्चों से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं पर 23,220 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। साथ ही निर्यात क्षेत्र को भी कई रियायतें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रभावित सैक्टरों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है। इससे पहले भी 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया गया है। कुल मिलाकर इससे अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार को गति मिलेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

केंद्र को कोसने की बजाय प्रदेश के विकास पर ध्यान दें मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर

एक साल बाद मंत्री बनाया और एक माह बाद भी नहीं दिया विभाग , केंद्र हिमाचल के साथ कर रही है पूरा सहयोग, लोगों को गुमराह करना बंद करे सरकार एएम नाथ। शिमला :   ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आईटी पार्क, यूनिटी माॅल, स्वदेश दर्शन का खाका तैयार करने पर भी चर्चा : प्रशासन के साथ बैठक आयोजित, कांगड़ा जिला का बनेगा मास्टर प्लान

धर्मशाला, 12 जनवरी। पीएम गतिशक्ति योजना बुनियादी ढांचे को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने में सहायक सिद्व होगी इस के लिए देश भर के सभी जिला अधिकारियों के लिए कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एमसी ऊना में 43 लाभार्थियों को 10-10 हज़ार रूपये के लोन विभिन्न बैंकों से मुहैया करवाए : नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी

ट वेंडर्ज़ को आत्मनिर्भर बनाने में वरदान साबित हो रही पीएम स्वनिधि योजना -एडीसी एमसी ऊना में मनाया गया प्रधानमंत्री स्वनिधि-स्वावलंबी महोत्सव ऊना, 30 सितंबर: नगर परिषद ऊना में आज आजादी का अमृत महोत्सव...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

नादौन, देहरा, हरोली और कुछ खास विधानसभा क्षेत्रों में ही संस्थान खुले कहा भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने : सीएम सुक्खू ने कहा रेडियोग्राफरों का बढ़ेगा वेतन

एएम नाथ। धर्मशाला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि रेडियोग्राफरों का वेतन बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग में जल्द विभिन्न श्रेणियों की भर्तियां की जाएंगी। जिन संस्थानों में मशीनें हैं, वहां स्टाफ भी जल्द...
Translate »
error: Content is protected !!