मंत्री सुखराम चौधरी पर हाथ उठाने वाले व्यक्ति ने मांगी माफी : मामला शांत

by

पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर बूथ पर 12 नवंबर को चुनाव के दिन शाम को हुए हंगामे का मामला शांत हो गया है। क्योंकि इस मामले में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की। वहीं उस दिन मंत्री पर हाथ उठाने वाले ने भी मीडियो की मौजूदगी में उनसे माफी मांग ली है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर हाथ उठाने वाले व्यक्ति रामस्वरूप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह हाथ जोड़कर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से माफी मांगते हैं, क्योंकि सुखराम चौधरी बहुत ही शांत व्यक्ति हैं। आशा करता हूं कि उन्होंने मुझे माफ कर दिया होगा, क्योंकि उन्होंने मेरे खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है। वह एक महान आदमी हैं। इसके अलावा रामस्वरूप ने कहा कि आज तक उन्होंने किसी के साथ लड़ाई झगड़ा नहीं किया। उस दिन वह तनाव में था, जिस कारण उनका हाथ गलती से उठ गया। अब उनको इस बात का पछतावा है। मंत्री सुखराम चौधरी की जीत होती है तो वह लड्डू लेकर घर जाएंगे और उनको बधाई देंगे। इन्होंने आशा जताई है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जीत दर्ज कर सकते हैं। वहीं इस पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में माहौल गर्म होता है। जो बात बीत गई, वह बीत गई। अब आगे कुछ नहीं करना चाहते।
क्या था मामला :
चुनावों के दिन शाम के समय बूथ पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पहुंचे। वे बूथ के अंदर गए, लेकिन बार-बार अंदर बाहर आने-जाने पर कांग्रेस समर्थक ने कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग को फोन किया तो वे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से कहा कि यह ठीक नहीं है। इसके बाद वहां पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि ऊर्जा मंत्री सुखराम पर हाथ भी उठाया गया। मौके पर पहुंचकर चुनाव अधिकारी और पुलिस बल द्वारा मामले को शांत करवा दिया गया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस थाना में दी गई है और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी पर हाथ उठाने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शांत माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया है और जिन लोगों ने भी माहौल खराब करने का प्रयास किया है, उन पर मामला दर्ज करके कड़ी कार्रवाई चुनाव आयोग करे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ईडी ने जांच कर वसूली 185 करोड़ की संपत्ति : सूर्या फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड पर बड़ी कारवाई

चंडीगढ़ : ईडी ने सूर्या फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड से भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह को 185.13 करोड़ रुपए की संपत्तियों को लौटा दिया है। चंडीगढ़ ईडी द्वारा देर रात जारी किए...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली में मिली ‘पंजाब सरकार’ लिखी गाड़ी की नंबर प्लेट फर्जी : दिल्ली में गाड़ी से लाखों रुपये नकद, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद

नई दिल्ली।  परिवहन विभाग ने दी जानकारी पंजाब के परिवहन विभाग ने इस गाड़ी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है और इस गाड़ी का पंजाब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

10 लाख से ज्यादा सम्मान निधि के आवेदन सरकारी दफ्तरों में क्यों धूल फांक रहे: जयराम ठाकुर

लंबित पड़े सम्मान निधि के आवेदनों पर सरकार कब लेगी फैसलामातृशक्ति के साथ सरकार का यह रवैया अपमानजनक एएम नाथ। शिमला : शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी : कनाडा में पंजाब के सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग

चंडीगढ़, 02 सितंबर : पंजाब के मशहूर सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग हुई है, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्रोई गैंग ने ली है। इसको लेकर गैंगस्टर ने...
Translate »
error: Content is protected !!