मर्डर की सुपारी : छेहरटा हत्याकांड में अमृतसर पुलिस ने दो शूटरों को पिस्टल समेत दबोचा

by

अमृतसर। अमृतसर पुलिस ने छेहरटा हत्याकांड में मुख्य शूटर जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन और उसके साथी सुखबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल आस्ट्रिया निर्मित ग्लोक 9एमएम पिस्टल बरामद की है।

इस मामले में अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बता दें कि 18 नवंबर की सुबह वरिंदर सिंह को गुरुद्वारा छेहरटा साहिब के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी, जब वह बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहा था।

गंभीर रूप से घायल वरिंदर सिंह की बाद में एस्कार्ट फोर्टिस अस्पताल वेरका बाईपास में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद थाना छेहरटा में एफआईआर नंबर 233 धारा 103, 61(2) बीएनएस व आर्म्स एक्ट के अधीन दर्ज किया गया।

पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में गुरलाल सिंह और उसकी पत्नी परमजीत कौर को गिरफ्तार किया था। आगे की जांच में पुलिस ने दो हमलावरों जोबनप्रीत सिंह और सुखबीर सिंह को दबोच लिया।

पूछताछ में जोबन ने खुलासा किया कि उसने वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल छिपाई थी और बरामदगी के लिए पुलिस को स्थान बताया। पुलिस जब उसे मौके पर लेकर पहुंची तो आरोपी ने अचानक हथियार उठाकर हेड कांस्टेबल गुरिंदर सिंह पर फायर कर दिया। हालांकि गोली उ

जांच में यह भी सामने आया कि विदेश में रहने वाला निशान सिंह, जो अर्षदीप कौर का पति बताया जा रहा है, ने शूटरों को दुबई भेजने का लालच देकर हत्या की सुपारी दी थी। उसके स्वयं विदेश में होने का शक है।

इस संबंध में दूसरी एफआईआर नंबर 236 दिनांक 20 नवंबर 2025 धारा 109, 132, 221, 262 बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपी जोबनप्रीत सिंह और सुखबीर सिंह दोनों की उम्र 22 वर्ष है और दोनों के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं था। पहले से गिरफ्तार गुरलाल सिंह व उसकी पत्नी परमजीत कौर तर्नतारन के पिंड चंबा के निवासी हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दशहरा पर्व को सुचारु व व्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए की गई चर्चा – विधायक जिंपा की मौजूदगी में सिविल व पुलिस प्रशासन ने की श्री राम लीला कमेटी के साथ बैठक

भगवान श्री हनुमान जी के पावन स्वरुपों के साथ पटाखे न चलाने की अपील की, डी.जे चलाने पर रहेगी पाबंदी  दशहरे वाले दिन दशहरा ग्राउंड में भगवान हनुमान जी के स्वरुपों के साथ ग्राउंड...
पंजाब

705 नशीली गोलियां व 13 नशे के इंजेक्शन बरामद, महिला सहित चार लोगों से

माहिलपुर :   माहिलपुर पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों से 705 नशीली गोलियां व 13 नशे के इंजेक्शन बरामद कर मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार एसएसआई गुरनाम सिंह पुलिस...
article-image
पंजाब

सितंबर में परख अवधि पूरी करने वाले शिक्षकों के तबादले का मौका देने की मांग

गढ़शंकर, 4 सितंबर: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब ने पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के तबादलों के लिए दिए गए अवसर में सितंबर माह में परख अवधि पूरी करने वाले शिक्षकों पर विचार करने की...
पंजाब

खालसा कालेज में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन

गढ़शंकर । स्थानीय खालसा कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दौरान बिभिन वक्ताओं ने मातृभाषा पंजाबी के प्रचार और विस्तार के लिए छात्रों के साथ विचार सांझे...
Translate »
error: Content is protected !!