गढ़शंकर: बाबा महेश जी के आशीर्वाद और बाबा प्रेम गिरी जी की प्रेरणा से महाशिवरात्रि के उपलक्षय में बाबा महेश जी के तप अस्थान महेशआणा गढ़शंकर में तीन दिवसीय कार्यक्रम पूरी शानो शौकत से शुरू हुए।
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर महंत शशि भूषण
और ठेकेदार कुलभूषण शौरी की देखरेख में
समस्त इलाके के सहयोग से भव्य शोभायात्रा जागो का आयोजन किया गया। यह यात्रा महेशाआना से
शाम 7 बजे शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए वापस महेशाआणा पहुंची। इस अवसर पर यात्रा मार्ग में पूरे शहर को विभिन्न प्रकार के फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था और पूरा जगह जगह विभिन्न संस्थाओं दुवारा खाने पीने का स्टाल लगाए हुए थे। इस समय पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, रजिंद्र सिंह शूका, आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, पार्षद दीपक कुमार, सुमित पुरी, सन्नी लंब, राणा जगमोहन सिंह आदि मौजूद थे।