एएम नाथ। कुल्लू : कुल्लू में एक महिला अधिकारी ने अपने डॉ. पति और एसबीआई अधिकारी के साथ मिलीभगत कर 37 लाख रुपए और लॉकर में रखे सोने के गहने निकालने का आरोप लगाया है। महिला ने इस मामले में कुल्लू महिला थाने में केस दर्ज करवाया है।
एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने शुक्रवार को बताया कि जिला की एक अधिकारी ने एक शिकायत में आरोप लगाया कि उसके डॉ. पति ने एसबीआई अधिकारी शाखा कुल्लू के साथ मिलीभगत करके रुपए निकाल लिए।शिकायतकर्ता के अपने पति के साथ संयुक्त बैंक खाते को 2 नवंबर 2021 को धोखाधड़ी करके अपने नाम पर करवा दिया और 37 लाख रुपए शिकायतकर्ता के खाते से निकाल दिए, जिसकी जानकारी उसे 2022 में मिली।
इस मामले में शुक्रवार को थाना कुल्लू में शिकायतकर्ता के पति और अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (4), 316 (2), 316 (5), 61(2) भारतीय न्याय संहिता, 2023, के तहत दर्ज किया गया है और जांच जारी है।