मानसून तैयारियों को लेकर प्रशासन हुआ लामबद्ध डीसी ने बुलाई समीक्षा बैठक

by

ऊना : – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज डीआरडीए हॉल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी उप-मण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मानसून सीज़न के दृष्टिगत सभी विभागों में उचित समन्वय स्थापित करें ताकि किसी भी आपात स्थिति में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आगामी मानसून सीज़न के दृष्टिगत सभी तैयारियां समय रहते शीघ्र पूर्ण कर लें। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह उपमण्डल स्तर पर मानसून सीज़न में आवश्यक कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि आवश्यकता के समय प्रभावित क्षेत्र में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, जल शक्ति विभाग, नगर परिषद ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा, संतोषगढ़ तथा पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारियों व शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्त क्षेत्र में बरसात की तैयारियों के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल स्रोतों तथा जल भण्डारण टैंकों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें तथा सभी पेयजल स्रोतों की क्लोरिनेशन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा पेयजल नमूनों की भी समय-समय पर जांच करें ताकि जलजनित विषाणुओं का पता लगाया जा सके।
बैठक में नगर परिषद, ऊना को निर्देश दिए गए कि वर्षा जल के समुचित निकासी के लिए नालियों तथा नालों की साफ-सफाई के साथ-साथ आवश्यक उपकरणों को भी तैयार रखें। इसके अलावा राघव शर्मा ने मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर जारी चेतावनियों व हिदायतों का समय रहते उचित प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित बनाएं।
उपायुक्त ने राजस्व, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के दौरान भूस्खलन से प्रभावित होने की आशंका वाली सड़कों, पेयजल योजनाएं व विद्युत लाइनों को चिन्हित करंे। राजस्व विभाग बरसात में आंधी, तूफान से होने वाले नुकसान के लिए फौरी राहत समय पर देना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जल जनित रोगों के उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों का स्टाॅक सभी चिकित्सा संस्थानों में समुचित मात्रा में रखें। इसके अलावा सर्पदंश के उपयोग में लाई जाने वाली दवाईयों का भी समुचित भंडारण रखें। जबकि मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए भी पूरी तैयारी रखें और इस संबंध में लोगों को जागरूक बनाएं।
राघव शर्मा ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग आवश्यक खाद्य वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करंे। उपायुक्त ने जिला के सभी उपमण्डलों में आपदा के समय प्रभावित व्यक्तियों को आश्रय प्रदान के लिए समय पर उचित स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग को सभी विभागीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर एकत्रित करने के निर्देश दिए ताकि आपदा के समय तुरंत कार्रवाही अमल में लाई जा सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, एएसपी प्रवीण धीमान, सीएमओ मंजू बहल, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, एसडीएम अंब डाॅ मदन कुमार, डीआरओ जोगिंद्र पटियाल, तहसीलदार विपन ठाकुर, डीएफएसई राजीव शर्मा, उपनिदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, उपनिदेशक उद्योग विभाग अशोक कुमार, एक्सिन आईपीएच नरेश धीमान, होम गार्ड से धीरज शर्मा, एमसी मैहतपुर और अंब वर्षा चैधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-
#HimachalPradesh #Una #SouthWestMonsoon

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

BJP की रैली में विधायक डॉ. जनक राज का “फ़ोन चोरी” –  दर्जनों कार्यकर्ताओं की “जेबें कटी”

एएम नाथ। धर्मशाला :  भाजपा की धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में हुई जनाक्रोश रैली में जोश के साथ ही जेबकतरों ने कइयों की जेबें साफ कर दी। उसी में एक भाजपा के भरमौर से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पुलिस को चकमा देकर राजपुरा जेल से कैदी फरार -पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान, कूड़ा फैंकने के दौरान हुआ है फरार : एसडीएम

एएम नाथ। चम्बा : जिला एवं मुक्त कारागार चम्बा से एक कैदी मंगलवार दोपहर 3 बजे सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया। सिपाहियों ने काफी समय तक कैदी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कौन है अंबेडकर की मूर्ति पर तोड़फोड़ करने वाला शख्स? माँ ने कहा कि उसने हमसे सारे रिश्ते खत्म कर कहा था कि अगर उसके माता-पिता मर भी गए तो भी वह घर नहीं लौटेगा

पंजाब में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर हुई तोड़फोड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अमृतसर में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक को डॉ भीमराव अंबेडकर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

रिवाल्वर दिखाकर निजी बस चालक को पंजाब से आए व्यक्ति द्वारा डराया धमकाया : हिमाचल पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन

कुल्लू :   धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी में पंजाब के शख्‍स द्वारा निजी बस चालक को रिवाल्‍वर निकालकर धमकाए जाने के मामले में जल्‍द बड़ा एक्‍शन होने वाला है। पंजाब के मानसा जिले के...
Translate »
error: Content is protected !!