मार्डन अस्पताल में आज से होगा कोविड मरीजों का इलाज, अन्य प्राइवेट अस्पताल भी करें पहल: अपनीत रियात

by

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोविड बचाव संबंधी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध

आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजाना के लाभार्थी सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकते हैं कोविड का नि:शुल्क इलाज
मार्डन  अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए अन्य जरुरी सुविधाओं के अलावा 21 बैड की सुविधा  उपलब्ध, लैवल तीन के मरीजों के लिए हैं आठ बैड
होशियारपुर : कोविड बचाव संबंधी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जिला प्रशासन वचनबद्ध है और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल भी कोविड मरीजों के इलाज के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में होशियारपुर का पी.आर.के.एम. मार्डन अस्पताल कोविड मरीजों के इलाज के लिए सामने आया है, जिसके पास मरीज के इलाज के लिए हर जरुरी सुविधा मौजूद है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मंगलवार से कोविड मरीजों का इलाज शुरु हो जाएगा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधकों की प्रशंसा करते हुए अन्य प्राइवेट अस्पताल जिनके पास कोविड इलाज संबंधी सभी पर्याप्त आधारभूत सुविधाएं है, को आगे आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह अन्य प्राइवेट अस्पताल भी पहल करते हुए आगे आएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड की महांमारी से बचाया जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थी सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 संबंधी अपना व अपने परिवार का नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मार्डन अस्पताल भी इन सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों के सूची में शामिल हैं, इस लिए इस अस्पताल में भी सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थी नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने जिले के अन्य प्राइवेट अस्पतालों को अपील करते हुए कहा कि वे कोविड के मुश्किल दौर में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आएं और कोविड मरीजों के इलाज में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
अपनीत रियात ने बताया कि मार्डन अस्पताल में जरुरी मैडिकल स्टाफ के अलावा कोविड मरीजों के लिए लैवल एक, दो व तीन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 21 बैड की सुविधा  उपलब्ध है, जिनमें लैवल तीन के मरीजों के लिए आठ बैड उपलब्ध है, इसके अलावा यह अस्पताल कोविड आई, सी.यू वैंटीलेटर के साथ, एच,एफ.एन.ओ, सैंटरलाइज्ड आक्सीजन व अन्य जरुरी सुविधाओं से लैस हैं। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में जनरल वार्ड नहीं है बल्कि सभी वर्गों के लिए अलग से कमरे हैं। उ्रन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के इलाज के लिए मार्डन अस्पताल को जिला प्रशासन के साथ जोडऩे में पूर्व सिविल सर्जन डा. अजय बज्गा ने विशेष भूमिका निभाई है, जो कि एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस समय जिले में वैक्सीनेशन के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग की 100 टीमें काम कर रही है वहीं रोजाना 3 हजार लोगों के कोविड टैस्ंिटग की जा रही है। उन्होंने जिला वासियों को कोविड संबंधी स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य परामर्श व अन्य जरुरी हिदायतों का पालन करने की अपील भी की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्पताल में भर्ती : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचने पर अस्वस्थ महसूस होने के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नियमित चिकित्सा जांच के लिए आज गुरुवार (26 सितंबर) सुबह मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह खबर उन अपुष्ट रिपोर्टों के बाद आई है, जिनमें...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

केदारनाथ यात्रा रोक दी , केदारनाथ पैदल मार्ग पर बरसाती गदेरे उफान पर : सोनप्रयाग में एक्रो पुल के समीप खड़ी मैक्स के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गए, चालक की मौके पर ही मौत हो गई

सोनप्रयाग : पैदल मार्ग पर गदेरे भी उफान पर रहे। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग अति संवेदनशील स्थानों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस के जवानों द्वारा यात्रियों को एक-एक कर रास्ता पार कराया गया। केदारनाथ...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गोलियां चली : पिता-पुत्र समेत 3 की हत्या:2 की हालत नाजुक, 30 एकड़ जमीन को लेकर हिंसक झड़प

पटियाला : घनौर कस्बे के गांव चतर नगर में सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। जिसमें पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी पूजा ठाकुर को प्रथम श्रेणी अधिकारी पद पर खेल कोटे के तहत नियुक्ति देने से इनकार करने पर गहरी जताई सुप्रीम कोर्ट ने निराशा जताई

सुप्रीम कोर्ट ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी पूजा ठाकुर को राज्य में प्रथम श्रेणी अधिकारी पद पर खेल कोटे के तहत नियुक्ति देने से इनकार करने पर गहरी निराशा जताई है। ...
Translate »
error: Content is protected !!