मासूम बेटियों को पिता ने झील में फेंका : युवक ने बचाई बच्चियों की जान, चमकौर सिंह लुधियाना के सदवां गांव

by
रोहित जसवाल।  बंगाणा :  हिमाचल प्रदेश में एक पिता ने अपनी दो महसूम बेटियों को झील में धक्का देकर उन्हें मारने की कोशिश की है। ये दिल दहला देने वाली वारदात हिमाचल प्रदेश के बंगाणा के पास घटी है। बताया जा रहा है कि चमकौर सिंह नाम व्यक्ति ने उस वक्त अपनी दो महसूस बेटियों को झील में धक्का दे दिया जब वो अपने परिवार के साथ बोट पर बैठकर अपने घर जा रही थी।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार चमकौर सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बोट पर बैठा हुआ था और उसी दौरान उसने अपनी दो बच्चियों को झील में फेंक दिया। जिसके बाद एक व्यक्ति ने झील में छलांग लगाकर इन बच्चों को डूबने से बचाया।
ये वारदात लाठियानी नामक जगह के पास हुई है। बताया जा रहा है कि पंजाब का रहने वाल चमकौर सिंह अपने भाई के परिवार, अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटा के साथ हिमाचल प्रदेश में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध के दर्शन करने के लिए आया हुआ था। दर्शन करने के बाद ये लाठियानी के पास स्थित झील के रास्ते वोट पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रहा था। उसी दौरान इसने अपनी दो बेटियों को झील में फेंक दिया। वहीं चमकौर सिंह जब इस वारदात को अंजाम दे रहा था, तो वहां पर मौजूद लाठियानी के युवक सुनील कुमार ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया और लड़कियों को पानी में डूबता हुआ देख सुनील कुमार ने झील में छलांग लगाकर इन लड़कियों को बचा लिया।
बेटियों ने भीड़ से बचाया पिता को
इस घटना के बाद इस जगह पर मौजूद लोगों ने ओरोपी और उसके परिवार वालों को पकड़ लिया और चमकौर सिंह की पिटाई करना शुरु कर दिया। हालांकि अपने पिता को पीटता देख ये लड़कियां रोने लगी और लोगों से अपने पिता को छोड़ने की गुहारा करने लगी। जिसके बाद लोगों ने इनके पिता को मारना बंद कर दिया और इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
बताया मानसिक रोगी
मौके पर पुलिम ने आकर चमकौर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन चमकौर सिंह के परिवार वालों का कहना है कि वो दिमागी रुप से कमजोर है और उसे नहीं पता चलता है कि वो क्या कर रहा है। परिवार वालों के इस दावे पर पुलिस ने चमकौर सिंह की मेडिकल रिपोर्ट उनसे मांगी मगर परिवार वालों के पास चमकौर सिंह की कोई भी मेडिकल रिपोर्ट नहीं थी। जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार चमकौर सिंह पंजाब के लुधियाना में सदवां गांव का रहने वाला है और ये अपने पूरे परिवार समेत बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में दर्शन करने आया था। वहीं दर्शन करने के बाद ये अपने घर वापस जा रहे थे और उसी दौरान इसने बेटियों को झील में धक्का दिया। पुलिस के मुताबिक चमकौर सिंह का एक बेटा भी है और जिन दो बेटियों को इसने धक्का मारा है उनकी आयु 5 और 12 साल की है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने राहत पैकेज जारी करके लिया ऐतिहासिक निर्णय : इंद्र दत्त लखनपाल

भोटा 02 दिसंबर। बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बरसात के मौसम में आपदा से प्रभावित हुए परिवारों की राहत एवं पुनर्वास के लिए...
article-image
पंजाब , समाचार

गुरप्रीत की हत्या व मोरंवाली मे दो जून को युवक पर फायरिंग करने के आरोप में चार युवक चार पिस्टलों , वीस जिंदा कारतूसों व तीन मैगजीन सहित ग्रिफतार

गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने दो सितंवर को गढ़शंकर में बार्ड नंबर तेरह में युवक को तेजधार हथियारों से काट कर हत्या करने व गांव मोरांवाली में दो जून को एक युवक पर फायरिंग करने...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

डीसी राघव शर्मा ने लगवाया पहला कोविड वैक्सीन, दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू

ऊना (11 फरवरी)- कोविड की रोकथाम के लिए टीकाकरण का दूसरा चरण आज से जिला ऊना में शुरू हो गया है, जिसके तहत पहला टीका उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने नंदा अस्पताल में लगवाया।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

”हम भाजपा वालों से बड़े हिंदू हैं, लेकिन उन्हें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है : भाजपा का हिंदुत्व कार्ड हिमाचल प्रदेश में नहीं चलेगा लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला :  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है और हिंदुत्व के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं । विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि तीन राज्यों...
Translate »
error: Content is protected !!