माहिलपुर – शुक्रवार की रात माहिलपुर पुलिस की चौकी सैला खुर्द के गांव ददयाल में छापेमारी कर 40 पेटी अवैध शराब की बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ माहिलपुर सतविंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि सैला चौकी प्रभारी महिंदर पाल ने सूचना के आधार पर गांव ददयाल में छापेमारी की जिसमे उन्होंने 40 पेटी शराब की बरामद की जोकि कि चंडीगढ़ में बिक्री के लिए वैध थी लेकिन पंजाब में नही। उन्होंने बताया कि इस शराब के साथ दो आरोपियों जोगा सिंह पुत्र बूझा सिंह, अमनदीप सिंह पुत्र जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरा आरोपी इंद्रजीत सिंह पुत्र बूझा सिंह अपनी आल्टो कार में फरार हो गया जसकी तलाश की जा रही है।