सूर्यगढ़ा (बिहार) : लखीसराय के एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना पुलिस और STF ने सूर्यगढ़ा थाना इलाके के आनंदपुर गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री संचालक समेत 6 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
40 पिस्टल बरामद
पुलिस ने इस मिनी गन फैक्ट्री से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, अधूरी बनी 40 पिस्टल, 20 स्लाइडर, 45 बैरल, 21 बट ग्रिप, 10 बॉडी प्लेट, ड्रिल, लेथ, मिलिंग मशीन जनरेट साउंड बॉक्स और दो बाइक समेत हथियार बनाने वाली कई मशीनों को बरामद किया है।
संयुक्त अभियान में खुलासा
इस संबंध में लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि आनंदपुर गांव निवासी प्रेम कुमार के घर में कई महीनों से अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इस सूचना के बाद STF SOG 1 पटना और लखीसराय जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।
इनकी हुई गिरफ्तारी
इस छापेमारी में मुंगेर निवासी प्रेम कुमार उर्फ पप्पू यादव के अलावा, बिट्टू कुमार उर्फ मोहम्मद खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद शाहनवाज और मोहम्मद राज ऊर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध हथियार का निर्माण कर आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम किया जा रहा था।
डेयरी की आड़ में अवैध हथियार का धंधा
उन्होंने कहा कि डेयरी की आड़ में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था. ड्रिल और लेथ मशीन की आवाज बाहर न निकले और आसपास के लोगों को किसी तरह का कोई संदेह न हो इसके लिए जेनरेटर चलाकर तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाया जाता था।
