मुख्यमंत्री ने गन्ने के मूल्य में 11 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की : किसान संतुष्ट नहीं, कहा हमेशा धोखा देती आई है सरकार

by

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को गन्ने के लिए राज्य सहमत मूल्य में 11 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि गन्ना उत्पादकों को प्रति क्विंटल 391 रुपये मिलेंगे।

पंजाब में 11 रुपये को ‘शगुन’ माना जाता है, इसलिए मैं इसे एसएपी में बढ़ोतरी के रूप में घोषित कर रहा हूं !

विपक्षी कांग्रेस ने 2023-24 सीजन के लिए गन्ने के एसएपी को 400 रुपये प्रति क्विंटल तक ले जाने के लिए न्यूनतम 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की मांग की थी। गन्ना उत्पादकों के विरोध का सामना करते हुए पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था कि सरकार आने वाले समय में भी उन्हें उच्चतम दर देना जारी रखेगी। हरियाणा ने हाल ही में गन्ने का एसएपी बढ़ाकर 386 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।

बढ़े हुए दामों से भी संतुष्ट नहीं किसान : एक तरफ जहां पंजाब में सीएम भगवंत मान ने गन्ने के दामों में बढ़ोतरी की है। वहीं दूसरी तरफ बढ़े हुए दामों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने मीटिंग की। किसानों का कहना है कि सीएम मान की ओर से गन्ने के रेटों में 11 रुपये बढ़ाये जाने से वो खुश नहीं हैं। उन्होंने सीएम मान से गन्ने का रेट 400 रुपये किए जाने की मांग की है। किसान संगठनों की तरफ से सीएम मान को चेतावनी दी गई है कि वो गन्ने के रेट 400 रुपये करें वरना 32 जत्थेबंदियों की तरफ से बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

हमेशा धोखा देती आई है सरकार : किसान संगठनों का कहना है कि सरकार हमेशा धोखा देती आई है, जब भगवंत मान के साथ मीटिंग हुई थी, तब कहा गया था किसान धरना उठा लें, गन्ने की रेट पंजाब में सबसे ज्यादा होगा। लेकिन, अब कम रेट देकर किसानों के साथ अच्छा नही किया गया। किसानों ने कहा कि अगर उनके हक में फैसला नहीं हुआ तो वो फिर से धरना देने को मजबूर हो जाएंगे। किसान संगठनों ने सरकार को रविवार शाम तक समय दिया है। उन्होंने कहा कि कल शाम तक बढ़े हुए रेटों का नोटिफिकेशन जारी कर किसानों को खुश कर दे।

You may also like

पंजाब

14वें  राष्ट्रीय वोटर दिवस पर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में तहसील स्तरीय समागम आयोजित 

गढ़शंकर, 25 जनवरी : आज 14वें राष्ट्रीय वोटर दिवस पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में तहसील स्तरीय समागम आयोजित किया गया। इस समागम में माननीय एसडीएम शिवराज सिंह बल्ल ने विशेष रूप से...
पंजाब

वकील बेटे का घिनोना सच सहमने : 15 लाख रुपये की एफडी के चक्कर में वकील बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां से की थी , पुलिस ने वकील पत्नी मधु वर्मा को भी किया गिरफ्तार

रोपड़: बुजुर्ग मां को पीटते बेटा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। इस बीच बेटे का एक घिनौना सच सामने आया है। दरअसल,...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस की सरकार कुप्रबंधन के लिए जानी जाएगी : 16 महीने के कार्यकाल में इस सरकार ने 25000 करोड़ का ऋण ले लिया – मीनाक्षी लेखी

एएम नाथ । शिमला : भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं विदेश व संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को पत्रकार वार्ता...
पंजाब

65 उम्मीदवारों के लिए 12 लाख 87 हजार 837 वोटर करेंगे वोट के अधिकार का प्रयोग

स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान के लिए 1563 पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए हुई रवाना 7744 पोलिंग स्टाफ वोट प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए निभाएगा अहम भूमिका, जिला चुनाव अधिकारी ने बढ़ाया...
error: Content is protected !!