खनौरी बार्डर : खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सिहत बहुत तेजी से बिगड़ती जा रही है। अब डल्लेवाल बेड पर आराम कर रहे है क्योंकि अब वह ज्यादा समय बैठ नहीं सकते। इस को लेकर आज किसानों ने डल्लेवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है।
डल्लेवाल से 250 मीटर की दूरी पर किसानों ने तीन लेयर घेरा सुरक्षा बनाई गई है। तीसरी लेयर में चारों तरफ टरालियां खड़ी करके उनको एक दूसरे से बेल्डिंग किया गया है ताकि पहले की तरह डल्लेवाल को प्रशासन उठा कर ना लिजा सके। इस के चलते कुछ दिन पहले दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए खोला रास्ता आज सोमवार को फिर से बंद कर दिया गया है।
डॉक्टर स्वैमान के अनुसार डल्लेवाल का वजन तेजी से घटना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है। डॉक्टर के अनुसार, 24 घंटे के करीब डेढ़ किलो भार घटना भी सेहत के लिए ठीक नहीं। आज सुबह उनका हाल जानने के लिए खनौरी बार्डर पर डीआईजी पटियाला रेंज मनदीप सिंह सिद्धू और संगरूर के एसएसपी सरताज सिंह चाहल पहुंचे। उन्होंने पहले अन्य किसान नेताओं से बातचीत की और फिर डल्लेवाल के पास पहुंचे।
वहीं, आज खनौरी बार्डर से घोषणा की गई कि कल मंगलवार को डल्लेवाल के आमरण अनशन के 15 दिन खनौरी मोर्चा पर पुरा दिन चुल्ला नहीं बनेगा भाव कि मंगलवार को लंगर नहीं बनेगा और मोर्चा पर बैठे सभी किसान डल्लेवाल के साथ भूखहड़ताल पर बैठेंगे। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने मंच से घोषणा की कि मंगलवार को कोई भी चुल्हा नहीं जलेगा, यहां तक कि चाय भी नहीं बनेगी। उन्होंने गांव निवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी मोर्चा पर लंगर लेकर ना आए।