मोहाली के एक कोचिंग सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग : फिरौती का लेटर छोड़कर बदमाश फरार

by

पंजाब में मोहाली के डेराबस्सी में एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक प्राइवेट ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। 19 सितंबर को दोपहर में हुई, जिसमें हमलावरों ने ऑफिस की पहली मंजिल पर पहुंचते ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं।  जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।   बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। वे ऑफिस में घुसकर सीधे पहली मंजिल पर गए और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान ऑफिस के कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

बदमाशों ने फेंका फिरौती लेटर :   घटनास्थल से बदमाशों ने एक लेटर भी फेंका है, जिसमें फिरौती की मांग की गई है। इस लेटर ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।  मिली जानकारी के मुताबिक, मोहाली के डेराबस्सी में एक इमिग्रेशन और आइलेट्स कोचिंग सेंटर का ये मामला बताया जा रहा है, करीब 5 राउंड फायरिंग हुई है। दिनदहाड़े नकाबपोश लुटेरों ने यह फायरिंग की है। आरोपियों ने पहले कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगी थी।

पहले भी लेटर देकर मांगी थी रंगदारी :   कंपनी के मालिक हरविंदर सिंह ने बताया कि आज ( 19 सितंबर ) दो युवक उनके सेंटर पर आए, जिन्होंने मुंह कवर किया हुआ था। रिसेप्शन पर जो मैडम बैठी थी, उन्हें आरोपियों ने एक पत्र सौंपा। साथ ही कहा कि यह पत्र अपने सर को दे देना। उन्होंने बताया जब उनकी तरफ पत्र खोला गया तो उसके एक खोखा रंगदारी मांगी गई थी। वहीं, उसमें खेड़ी गुर्जरा गैंगस्टर तिहाड़ जेल लिखा हुआ है। साथ कहा है कि मेरे बारे में फेसबुक और सोशल मीडिया में सारी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही कहा है कि इस बारे में किसी को कुछ भी मत बताना, वरना वह अगला कदम उठाएंगे।

तहकीकात में जुटी पुलिस :  फिलहाल पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है और आशंका है कि यह किसी संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही मामले पर विस्तृत जानकारी देने की बात कह रहे हैं। वहीं, घटना से जुड़ी जांच जारी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Third National Lok Adalat to

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 12 National Legal Services Authority, as per the directions of the Hon’ble Supreme Court of India, New Delhi, as per the orders of Hon’ble Member Secretary, Punjab State Legal Services Authority, S.A.S....
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मां चिंतपूर्णी मंदिर के पास LED स्क्रीन पर विवादित वीडियो चलाने से मचा विवाद : हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं का तीखा वार

रोहित जसवाल । ऊना :ऊना जिले में स्थित प्रसिद्ध मां चिंतपूर्णी मंदिर के पास लगी एलईडी स्क्रीन पर विवादित वीडियो चलने से बवाल मच गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...
article-image
पंजाब

मारपीट के आरोप में 4 नामजद

गढ़शंकर, 10 दिसंबर : गढ़शंकर पुलिस ने हरविंदर सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी साधोवाल के बयानों पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 118(1), 115(2), 3(5) के तहत मामला...
article-image
पंजाब

दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की समस्त देशवासियों को एसबीएस नगर के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय मंगूपुर ने दी बधाई

नवांशहर , 11 नवंबर : एसबीएस नगर के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय मंगूपुर ने दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की समस्त देश वासियां को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह...
Translate »
error: Content is protected !!