चंडीगढ़ : मौसम विभाग ने शनिवार से दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। माझा, दोआबा व पूर्वी मालवा के क्षेत्रों में पड़ते 17 जिलों में ज्यादातर जगहों पर तेज गरज व चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी मालवा के जिलों में कुछ स्थानों पर ही बारिश होगी। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करके इस दौरान वाहन सावधानी से चलाने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने, जलस्रोतों के पास न जाने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करके इस दौरान वाहन सावधानी से चलाने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने, जलस्रोतों के पास न जाने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है।