*यादविंद्र गोमा ने जयसिंहपुर अस्पताल में किया ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शिलान्यास*

by
 50 लाख रुपए से बनकर तैयार होगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भवन
एएम नाथ। जयसिंहपुर, 12 जुलाई: – आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने शनिवार को नागरिक अस्पताल जयसिंहपुर में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर यादविंद्र गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है और इस भवन के निर्माण से अस्पताल की प्रशासनिक व्यवस्था अधिक व्यवस्थित और प्रभावशाली होगी। उन्होंने कहा कि इस भवन में खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय रहेगा जिससे यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं और भी सुदृद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्मित होते ही यहां पर स्थाई खंड चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जयसिंहपुर के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी और हेल्थ एजुकेटर के पद की लंबे समय से चल रही मांग को पूर्ण किया गया है।
गोमा ने कहा कि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विधान सभा क्षेत्र में एक स्वास्थ्य संस्थान को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जा रहा है। इस संस्थान में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा आधुनिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र में उपकरणों और मशीनों को खरीदने के लिये एक-एक करोड़ रुपये उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में पूरे सप्ताह अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है और तीन महीने के भीतर यहां पर अल्ट्रासाउंड की आधुनिक मशीन भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2 महीने के भीतर यहां पर डायलिसिस यूनिट भी स्थापित की जाएगी ताकि यहां के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा की जल्द ही ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन की नियुक्ति कर ऑपरेशन थिएटर को मेजर ऑपरेशन के लिए पूर्णता कार्यशील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में ऑपरेशन थिएटर में 40 लाख रुपए की एनेस्थीसिया यूनिट को स्थापित किया गया है। इसके अतिरिक्त मंत्री ने अस्पताल के वार्डों में कर्टन इत्यादि लगाने के लिए विधायक निधि से 5 लाख रूपए देने की भी घोषणा की।
शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत मंत्री ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया और वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ से बातचीत कर मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जानकारी भी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर जसवंत डढवाल, विन्ता ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनीता शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी नागरिक अस्पताल जयसिंहपुर डॉ वरुण सूद, डॉ मनीष, हेल्थ सुपरवाइजर जीवन लाल रमेश चंद सहित गण मान्य लोग मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के पांच युवक बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

एएम नाथ । देहरादून : अंतरतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून से प्रशिक्षण पूरा कर देश की रक्षा की शपथ लेते हुए हुए शनिवार को हिमाचल के पांच युवा अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

केरल से कादियान, जिला गुरदासपुर तक 3,600 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा की अहमदिया मुस्लिम यूथ विंग इंडिया ने की शुरुआत :

होशियारपुर : दलजीत अजनोहा –   यात्रा के साइकिल सवार होशियारपुर के भुलवाड़ी स्थित सचदेवा स्टॉक के ऑफिस पहुंचे, जहां फिट बाइकर क्लब के अध्यक्ष श्री परमजीत सचदेवा जी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1.45 करोड़ से एक साल में बनकर तैयार होगा चमयाड़ी पीएचसी भवनः कंवर

वीरेंद्र कंवर ने चमयाड़ी में किया पीएचसी के नए भवन का भूमिपूजन ऊना, 28 जनवरीः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज 1.45 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चमयाड़ी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पलटी दूल्हा-दुल्हन की कार : चालक को आई नींद की झपकी

 एएम नाथ। मंडी :  कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब दूल्हा-दुल्हन को ले जा रही कार मसयाणी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत यह...
Translate »
error: Content is protected !!