एएम नाथ। चंबा : जिला चंबा के गरोला-बासदा-सवाई सड़क पर एक ऑल्टो कार हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल हुआ है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे। मृतक की पहचान अजय कुमार पुत्र हेमराज निवासी परिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अब घायल का उपचार चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल का चम्बा अस्पताल में उपचार चल रहा है।
युवक की मौत : गरोला-बासदा-सवाई मार्ग पर गहरी खाई में लुढ़की कार
Jan 02, 2024