गढ़शंकर: गांव टिब्बियां में समूह युवाओं ने मिलकर गांव में आधुनिक सुविधाओं से लैस बालीवाल के खेल मैदान का निर्माण करवाया। यह जानकारी देते हुए वायस आफ दा पीयुप्ल के को-कोआर्डीनेटर सुनील चौहान ने युवाओं दुारा खेल मैदान बनाने के लिए उठाए कदम की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं ने मिलकर खेल मैदान का निर्माण किया है जिसमें सरकार व पंचायत का कोई सहयोग नहीं रहा। लेकिन फिर भी युवाओं ने आधुनिक सुविधाओं से लैस खेल मैदान बनाकर नई मिसाल पैदा कर दी है। इस खेल मैदान रात को खेलने के लिए भी लाईटस का प्रबंध किया है। जिससे पंजाब के बढ़ीया खैल मैदान में यह श्ुामार हो गया है।
Prev
इस मसले को लेकर कांग्रसी पार्षद एडवोकेट परमजीत पम्मा के इतने बड़े खुलासे से कुछ विरोधियों की रीजनीति पड़ी खतरें में? कांग्रेस और आरोप लगाने वालों में जो झूठा पाया गया शहर वासी असलीयत जान उसका कर सकते हैं विरोध?
Nextवातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए जन्म दिन पर बूक्ष मुहिंम अहम योगदान डाल रही: चन्नी