रजिस्ट्री लिखने के नए फॉर्मेट को लागू कर दिया : रजिस्ट्री के कागज में उर्दू और फारसी के शब्दों को हटाकर आम बोल-चाल की भाषा को शामिल करने का फैसला

by

चंडीगढ़ :   जमीन की रजिस्ट्री कराते समय इसमे इस्तेमाल की जाने वाली भाषा आम लोगों को समझ नहीं आती है, जिसकी वजह से यह काफी मुश्किल काम हो जाता है। लेकिन पंजाब सरकार ने इस मुश्किल को आसान करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश की सरकार ने रजिस्ट्री के कागज में उर्दू और फारसी के शब्दों को हटाकर आम बोल-चाल की भाषा को शामिल कनरे का फैसला लिया है। इन मुश्किल शब्दों की जगह आम बोलचाल वाले पंजाबी शब्दों को शामिल किया जाएगा। जिससे क्रेता, विक्रेता, गवाह और अधिकारियों को इसे समझने में आसानी हो।

मंत्री बह्म शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि इस कदम से लोगों को काफी आसानी होगी। आसान भाषा में विवरण से हर किसी को आसानी होगी। क्रेता, विक्रेता को सरल भाषा में चीजें समझ आएंगी। रजिस्ट्री लिखने वाले की पूरी जानकारी इसमे दर्ज होगी, उसका लाइसेंस नंबर भी इसमे दर्ज होगा।

रजिस्ट्री लिखने के नए फॉर्मेट को लागू कर दिया गया है। इसके बाद पंजाब की हर हर तहसील में इस नए फॉर्मेट में ही रजिस्ट्री होगी। नए फॉर्मेट में ही रेवेन्यू अधिकारियों के सामने रजिस्ट्री के कागज पेश किए जा रहे हैं।

रजिस्ट्री के फॉर्मेट में प्रॉपर्टी की दिशाएं, पैमाइश, आदि दर्ज होगी। साथ ही रजिस्ट्री से पहले और बाद में कितना बकाया है वह भी स्पष्ट तौर पर दर्ज होगा। पहले यह जानकारी दर्ज नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतें होती थी। लेकिन अब नए फॉर्मेट में इन जानकारियों के आने के बाद लोगों को काफी सहूलियत हो रही है।

सब रजिसट्रार जसकरणजीत सिंह ने बताया कि फॉर्मेट में जो कमियां हैं उसको लेकर विभाग के स्तर पर सरकार को लिखित जानकारी दी गई है और सरकार की ओर से इसे मंजूरी देने का काम जारी रखा जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पेंशनर्स व कर्मचारियों की मांगें तुरंत माने सरकार: पेंशनर्स एसोसिएशन गढ़शंकर

गढ़शंकर, 3 दिसम्बर: पंजाब पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन इकाई गढ़शंकर की मासिक बैठक गांधी पार्क गढ़शंकर में बाबू परमानंद की अध्यक्षता में हुई जिसमें बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लिया। बैठक में पेंशनर्स की...
article-image
पंजाब

बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच आतंकी गिरफ्तार

अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए विदेश आधारित गैंगस्टर जीवन फौजी से संबंधित पाक-आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।...
article-image
पंजाब

डॉक्टर रेड्डी लेबोरेट्रीज लिमिटेड द्वारा 55 पदों के लिए साक्षात्कार

एएम नाथ। देहरा : डॉक्टर रेड्डी लेबोरेट्रीज लिमिटेड बद्दी जिला सोलन द्वारा सेल्फ मैनेज्ड टीम रिक्तियों हेतु 55 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला जिला कांगड़ा को अधिसूचित किए गए हैं।क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कायर तानाशह कान खोलकर सुन ले, अरविंद केजरीवाल के साथ पूरा देश खड़ा – मुख्यमंत्री भगवंत मान

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भगवंत मान केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।...
Translate »
error: Content is protected !!