गढ़शंकर, 21 अगस्त: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता जिंदर गिल सर्वसम्मति सहकारी समिति चाहलपुर के अध्यक्ष चुने गए और रमनप्रीत सिंह ढिल्लों निवासी फतेहपुर कलां बब्बर मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। गढ़शंकर स्थित पार्टी कार्यालय में शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह भुल्लेवाल राठां ने उन्हें बधाई देते विशेष सम्मान किया। इस मौके उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि छात्रों के मसले शीघ्र सुलझेंगे। इस अवसर पर तरलोक सिंह नागपाल, अवतार सिंह नानोवाल, जिंदर सिंह गिल, बलविंदर बिंजो, कुलवरन सिंह मोइला, नंबरदार जसकमल ढाडा, चरणजीत नमोलियां, महिंदर चाहलपुर, सुरिंदर दारापारी, रिक्की नैनवां, डाॅ. लखविंदर सिंह लक्की, डॉ. राणा पाहलेवाल, रमनप्रीत सिंह ढिल्लों, गुरदयाल दुगरी व अन्य उपस्थित थे।