राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

by

सोलर फेसिंग पर 25 लाख रुपये व्यय, 15 किसान लाभांवित : जगत सिंह नेगी

एएम नाथ। चंबा (पांगी) : राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज पांगी उपमंडल के किलाड़ में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में स्थानीय विधायक एवं समिति के उपाध्यक्ष डॉ. जनक राज, विभागीय अधिकारी एवं गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


बैठक के दौरान मंत्री ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आवंटित बजट का उपयोग निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि विकास योजनाओं का लाभ शीघ्र आम जनता तक पहुंच सके।
बैठक में जानकारी दी गई कि कृषि विभाग के अंतर्गत सोलर फेसिंग के लिए अब तक 25 लाख व्यय किए जा चुके हैं, जिससे करयास, साच आदि गांवों के 15 किसान लाभांवित हुए हैं।
इसके अतिरिक्त धरती आभा कार्यक्रम के तहत 18 जागरूकता शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
राजस्व मंत्री ने आयुर्वेद विभाग को निर्देश दिए कि जहां चिकित्सक या फार्मासिस्ट अनुपस्थित हैं, वहां कम से कम एक स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी न रहे।
उन्होंने बागवानी विभाग को कृषि व वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में बैरियर लगाने व उत्पादन आकलन करने के निर्देश दिए, जिससे भविष्य की योजनाओं के लिए ठोस आंकड़े उपलब्ध हो सकें।


उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत कार्य की मांग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को नियमानुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत भवन निर्माण में अनावश्यक देरी करने वाले ठेकेदारों के ठेके रद्द किए जाएं, ताकि विकास कार्यों में गति बनी रहे।
मंत्री ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि मिंधल माता मंदिर के लिए जलापूर्ति योजना पर शीघ्र कार्य आरंभ किया जाए। साथ ही लोक निर्माण विभाग को यह भी आदेश दिए कि जिन ठेकेदारों के कार्य दो वर्ष से अधिक समय से लंबित हैं, उनके ठेके तत्काल निरस्त किए जाएं।
बैठक में एसडीएम पांगी ने अवगत कराया कि उपमंडल के सभी क्षेत्रों में आटा, चावल, दालें और खाद्य तेल सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति शीघ्र सुनिश्चित कर दी जाएगी तथा वन निगम द्वारा बालन लकड़ी की आपूर्ति भी जारी है।
जनजातीय विकास मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुर्थी में निरीक्षण के दौरान पांच में से केवल एक अध्यापक की उपस्थिति पाए जाने के मामले में संबंधित शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।
बैठक के दौरान मंत्री ने लाडा फंड के तहत एक एंबुलेंस स्वीकृत करने एवं अग्निशमन विभाग को आवश्यक उपकरण प्रदान करने की भी मंजूरी दी।
बैठक की कार्यवाही का संचालन उप मंडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी (एकीकृत जनजातीय विकास पांगी) रमन घरसंगी ने किया। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में टीएसी सदस्य दौलत एवं चुनी लाल, बीडीसी अध्यक्ष आशा किरण, गैर-सरकारी सदस्य तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

पहली से 29 अप्रैल तक ऊना शहर के दुकानदारों, उनके कर्मचारियों व रेहड़ी फड़ी वालों का होगा कोरोना टैस्ट

ऊना  : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों, दुकानदारों व उनके कर्मचारियों के कोविड परीक्षण करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत नगर परिषद ऊना के क्षेत्राधिकार में आते व्यापारियों,...
हिमाचल प्रदेश

हरोली अस्पताल में बुधवार को लगेगा मैडिकल कैंप: राम कुमार

ऊना 4 अक्तूबर: सिविल अस्पताल हरोली में बध्ुावार को एक मैडिकल कैंप का आयेाजन किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने बताया कि इस मैडिकल कैंप में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कायाकल्प मूल्यांकन कार्यक्रम में सिविल अस्पताल अंब ने हासिल किया दूसरा स्थान – सीएमओ

ऊना : 6 अगस्त: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ मंजू बहल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 का कायाकल्प मूल्यांकन परिणाम घोषित कर दिया गया है सिविल अस्पताल अंब ने प्रदेश भर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जांच एजेंसियों और आवाज उठाने वालों को धमकाना चाहती है कांग्रेस – नेशनल हेराल्ड की हिमाचल में एक भी कॉपी आती नहीं और ढाई करोड़ का विज्ञापन देती है सुक्खू सरकार : जयराम ठाकुर

मंडी के जंजैहली के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में बोले नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस नेताओं के एक-एक झूठ को हर दिन बेनकाब करना शुरू करें कार्यकर्ता एएम नाथ। मंडी :  मंडी के जंजैहली में भाजपा द्वारा...
Translate »
error: Content is protected !!