राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के लिए कलाकारों के ऑडिशन 8 अप्रैल से : इच्छुक कलाकार एसडीएम कार्यालय, हरोली में आवेदन जमा कर सकते – DC जतिन लाल

by
रोहित जसवाल।  ऊना, 7 अप्रैल। राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन 8 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे हैं। ये ऑडिशन लता मंगेशकर कला केंद्र, समूर कलां में आयोजित किए जाएंगे और प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ होंगे।
8 और 9 अप्रैल को ऊना जिला के कलाकारों के लिए तथा 10 अप्रैल को अन्य जिलों के प्रतिभागियों के लिए ऑडिशन रखे गए हैं। इसके साथ ही, जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा ऊना जिले के कलाकारों का ए व ए प्लस, एवं बी व बी प्लस श्रेणियों में वर्गीकरण भी किया जाएगा।
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि इच्छुक कलाकार एसडीएम कार्यालय, हरोली में आवेदन जमा कर सकते हैं अथवा ईमेल के माध्यम से स्टेटलेवलहरोलीउत्सव एट दी रेट जीमेल डॉट कॉम पर आवेदन भेज सकते हैं। ऑडिशन के दिन मौके पर भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के विजेता अथवा ख्याति प्राप्त कलाकारों को ऑडिशन से छूट प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में 27 से 29 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय महाउत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियों से आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। प्रशासन हिमाचली कलाकारों को अधिकतम मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। दिन के समय स्थानीय शिक्षण संस्थानों, सांस्कृतिक समूहों व महिला मंडलों की रंगारंग प्रस्तुतियां उत्सव को और भी जीवंत बनाएंगी।
उपमुख्यमंत्री के विजन का साकार रूप है यह आयोजन
गौरतलब है कि लगभग सात वर्षों के अंतराल के बाद पुनः आयोजित हो रहा यह उत्सव उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री के दृढ़ संकल्प और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रत्यक्ष परिणाम है। जन-मन के उल्लास का प्रतीक यह आयोजन न केवल क्षेत्र की धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाएगा, बल्कि पुरातन परंपराओं के संरक्षण और सामाजिक सरोकारों को बल देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

हरोली में पंचायत चुनाव के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त

ऊना – हरोली विकास खंड में पंचायत चुनावों के लिए सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि 10 जनवरी 2021 से चार अधिकारियों की नियुक्त सैक्टर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

छोटा भंगाल बैजनाथ का महत्वपूर्ण क्षेत्र, ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल

बैजनाथ: बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र का छोटा भंगाल क्षेत्र महत्वपूर्ण स्थान और इसके विकास के लिये धन की कोई कमी आने नहीं दी जायेगी । यह शब्द मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज्ञानधारा पब्लिक स्कूल हाई स्कूल मढ़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह : समाज को आगे बढ़ाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आवश्यक – चन्द्रशेखर

धर्मपुर, 24 दिसम्बर। विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि मजबूत शिक्षण संस्थान तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समृद्धि का स्रोत होने के साथ ही समाज को आगे बढा़ने का माध्यम भी हैं। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में ज्ञानधारा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सड़कें पहाड़ की भाग्यरेखाएं हैं, विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सम्पर्क मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जा रही : विक्रमादित्य सिंह

सोलन : लोक निर्माण, युवा सेवाएं और खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आपदा प्रभावितों के उचित पुनर्वास के साथ-साथ प्रदेश का संतुलित विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। विक्रमादित्य सिंह आज सोलन...
Translate »
error: Content is protected !!