रायपुर-फगोट संपर्क मार्ग का विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने किया भूमि पूजन : विधानसभा स्पीकर पठानिया ने कहा संपर्क मार्ग पर 6  करोड़ 20 लाख खर्च  

by
बनोली गाँव को जल्द मिलेगी सड़क सुविधा
एएम नाथ। चंबा, (सिहुन्ता) :  विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया  ने  आज 6  करोड़ 20 लाख की लागत से  रायपुर-फगोट संपर्क मार्ग के  मेटलिंग व टारिंग तथा शेष कार्य का भूमि पूजन किया।
उन्होंने  बड़द्रमण गाँव से बनोली संपर्क मार्ग का भी भूमि पूजन  भी किया । इस संपर्क मार्ग के निर्माण पर  1 करोड़  89  लाख की  राशि  व्यय होगी।
कुलदीप सिंह पठानिया ने फगोट गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आर्थिक संसाधनों को बढ़ाने  की दृष्टि से पर्यटन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है । उन्होंने  कहा कि पर्यटन विकास के लिए  सड़क   अधोसंरचना  का  विकसित होना भी सबसे आवश्यक  है ।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि  भटियात विधानसभा क्षेत्र  में धार्मिक, साहसिक और इको पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। इन्हें विकसित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है । प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में ही विधानसभा क्षेत्र में 23  से अधिक संपर्क सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है । उन्होंने कहा कि अगले 6 माह के भीतर 50 किलोमीटर से अधिक  सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।
उन्होंने फगोट स्कूल के भवन निर्माण को लेकर आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर अवाणी-  चेहली पेयजल योजना के निर्माण पर 38 लाख की धनराशि व्यय की जा रही है ।
बड़द्रमण  गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बनोली गाँव को जल्द  सड़क सुविधा से जोड़कर लोगों की चिर लंबित मांग को पूरा कर दिया  जाएगा ।
उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि एक  निश्चित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पुरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर
टोहणी – तुलेल   उठाऊ सिंचाई योजना  को जल्द कार्यशील करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए ।
उन्होंने इस दौरान लोगों की  समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय कंवर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र चाढक,, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, अधिशाषी अभियंता हर्ष पुरी, विद्युत पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार तहसीलदार सुमन धीमान, सुरेंद्र कुमार स्थानीय पंचायत प्रधान कुलदीप सिंह सहित  विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय सलूणी में एड्स जागरूकता के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) :  राजकीय महाविद्यालय सलूणी में बुधवार को रेड रिबन क्लब तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ब्लॉक किहार के संयुक्त तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

तीसरी बार है जब दिल्ली की कमान किसी महिला के हाथों में होगी – कौन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी सिंह के पति, इस पेशे से हैं जुड़े

दिल्ली की नई सीएम बनकर आतिशी इतिहास रचने जा रही हैं। यह तीसरी बार है जब दिल्ली की कमान किसी महिला के हाथों में होगी।  इस वक्त पूरे देशभर की निगाहें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में चल रहे उद्योगों को परेशान करके दुबई में निवेशकों से मिलने पर बोले नेता प्रतिपक्ष : प्रदेश में उद्योगों के लायक़ माहौल करने के बाद निवेशकों को लुभाएं मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर

पूर्व की सरकार में बनाए माहौल को ख़राब कर रही है सुक्खू सरकार मंडी, 17 दिसंबर  :    पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में चल रहे उद्योगों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिसकर्मियों को दिया प्रशिक्षण : आरटीओ बिलासपुर राजेश कौशल

बिलासपुर ,फरवरी :   बिलासपुर में परिवहन विभाग द्वारा सड़क हादसो को रोकने के लिए आईटीआई बिलासपुर के कैंपस में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें जिला के पुलिस कर्मियों, परिवहन विभाग,लोक निर्माण...
Translate »
error: Content is protected !!