गढ़शंकर , 23 दिसंबर: 66 केवी उप-स्टेशन मोइला वाहिदपुर से संचालित 11 केवी रावलपिंडी कंडी एपी फीडर की आवश्यक मरम्मत के कारण 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके कारण इस फीडर में पड़ते गांव काले लाल, लल्लियां, खाबड़ा तथा रावलपिंडी के ट्यूबवेल कुनेक्शन की मोटरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह सूचना इंजीनियर लाजपत राय, एईई, सहायक कार्यकारी इंजीनियर उपमंडल दिहाती पावरकाम गढ़शंकर द्वारा दी गई।
