चंडीगढ़ । पंजाब की आप सरकार ने एक और बड़ा फैसला करते हुए एलान कर दिया कि राज्य में अब लोगों को राशन लेने के लिए डिपो जाने की जरुरत नहीं होगी, पंजाब सरकार उनके घर खुद राशन पहुंचाएगी । मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह घोषणा की करते हुए कहा कि इस योजना से लोगों को मजदूरी छोड़ कर या घंटों इंतजार कर राशन डिपो पर जाकर धक्के नहीं खाने की जरूरत नही रहेगी। उन्हीनो ने कहा कि डिजिटल तौर पर सब चीजें घर पहुंच रहीं तो राशन क्यों नहीं पहुंचे । मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी लोगों को अपने हिस्से का राशन लेने के लिए लंबी लाइनों पर खड़े होना पड़ता है। गरीब व्यक्ति को राशन के लिए दिहाड़ी तक कई बार छोड कर राशन लाने जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है। मैं काफी बुजुर्ग माताओं को भी जानता हूं, जो दो दो किलोमीटर दूर डिपो जाकर राशन लेकर आती हैं। फिर अनाज की सफाई करती हैं। कई बार खाने लायक न होने पर भी उन्हें खाड़ा पड़ता है। अब इससे छुटकारा मिलेगा।
अफसर फोन कर खुद पूछेंगे कि आप घर पर कभ होंगे उस समय आपके घर आएगा राशन ;
मुख्यमंत्री ने कहा के हमने फैसला किया है कि हम आपके घर तक राशन डोर स्टेप डिलीवरी तहत सप्पलाई होगी। साफ बोरियों में आटा, गेहूं और दाल आप पहुंचाएंगे। लोगों को दिहाड़ी छोडऩे या लाइन में लगने की जरुरत नहीं होगी। अफसर खुद फोन कर पूछेंगे कि आप कितने बजे घर पर होंगे। उसी वक्त आकर आपको राशन देकर जाएंगे। यह व्यवस्था वैकल्पिक होगी। अगर डिपो निकट है तो आप वहां से भी अपने हिस्से का राशन ला सकते हैं। अगर कहीं राशन में खराबी हो तो हमें बताएं।