*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस हेतु समन्वय बैठक का आयोजन….21 अगस्त को चलेगा जिला स्तरीय अभियान*

by
एएम नाथ। धर्मशाला :  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (NDD) एवं विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर आज उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 21 अगस्त 2025 को जिला भर में आयोजित किया जाएगा, जबकि छूटे हुए बच्चों को 28 अगस्त को मॉप-अप राउंड के अंतर्गत दवा दी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाते हुए समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक यह सेवा पहुंच सके।
इस अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुमित शर्मा ने बताया कि 1से 2 वर्ष के बच्चों के लिए 2 मि.ली. विटामिन ए सिरप + ½ एल्बेंडाजोल टैबलेट(तोड़कर), 2 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए 2 मि.ली. विटामिन ए सिरप एवं 1 एल्बेंडाजोल टैबलेट (तोड़कर) तथा 5 से 19 वर्ष के बच्चों के लिए एक एल्बेंडाजोल टैबलेट (चबाकर या पानी से निगलने हेतु) दी जाएगी ।
डॉ.सुमित ने बताया कि विटामिन ए की कमी से रतौंधी, आंखों में सूखापन व संक्रमण जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त
कृमि संक्रमण से बच्चों में एनीमिया, थकान और सीखने में कठिनाई जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को 21 अगस्त को नजदीकी स्कूल या आंगनवाड़ी केंद्र भेजें, ताकि वे यह आवश्यक दवा प्राप्त कर सकें। 28 अगस्त को छूटे हुए बच्चों को यह दवा पुनः दी जाएगी।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कृमि मुक्ति और विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जिला कांगड़ा का कोई भी बच्चा पोषण या संक्रमण की कमी के कारण पिछड़े नहीं। यह अभियान बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है।
बैठक के अंत में उपायुक्त ने सभी विभागों को अभियान की तैयारी हेतु विशेष जागरूकता, निगरानी एवं रिपोर्टिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

12 करोड़ 84 लाख से बनने वाली गढ़शंकर संतोषगढ़ सडक़ के निर्माण कार्य का नींव पत्थर : मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने रखा

काग्रेस छोड़ कर आधा दर्जन से अधिक सरपंच व पूर्व सरपंच आप में शामिल गढ़शंकर। गढ़शंकर से संतोषगढ़ तक की सडक़ के निर्माण कार्य का नींव पत्थर अड्डा झूगियां में लोक निर्माण व ऊर्जा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विस की सामान्य विकास समिति का कांगड़ा जिला प्रवास 23 नवंबर को: डीसी डा निपुण जिंदल

धर्मशाला, 14 नवंबर। हिमाचल विधानसभा की सामान्य विकास समिति का कांगड़ा जिला में 23 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास निर्धारित किया गया। सामान्य विकास समिति में सभापति संजय रत्न सहित सदस्य विधायक अनिल शर्म,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अपराध को सत्ता का संरक्षण, नालागढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी पर दर्ज हैं 132 मुक़दमे : जयराम ठाकुर

नालागढ़ की जनता केएल ठाकुर के साथ, सरकार को प्रदेश के लोगों ने नकारा निर्दलियों से जबरिया समर्थन लेना चाहते थे मुख्यमंत्री,   बीबीएन में उद्योगों को सरकारी संरक्षण में किया जा रहा है परेशान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडोलू अग्निकांड के प्रभावित परिवार को जिला परिषद मनोज मनु ने दी राहत सामग्री

एएम नाथ। चम्बा : विकास खण्ड मैहला के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत कीड़ी के गांव मंडोलू में बुधवार देर रात को एक घर में आग लग गई । जिसमें परिवार का पूरा सामान जलकर...
Translate »
error: Content is protected !!