गढ़शंकर – देश भर में कोरोना वायरस सक्रमण से लड़ रही सरकार के साथ साथ रिलांयस इंडस्ट्री ने भी आगे बढ़ कर लोगों की सहायता करने का फैसला लिया है जिसके तहत गढ़शंकर चंडीगढ़ सड़क पर पनाम गांव के पास कंपनी के पेट्रोल पंप से एम्बुलेंस में 50 लीटर डीजल निशुल्क डालकर इसका शुभारंभ पेट्रोल पंप मालिक आरएस पठानिया द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी का फैसला है कि सभी पेट्रोल पंपों से कोरोना से जंग में लगे वाहनों में 30 जून तक 50 लीटर डीजल दिया जाएगा। इस दौरान एसएमओ चरनजीत पाल सिविल अस्पताल गढ़शंकर, परमजीत कौर चौकी प्रभारी सुमंदडा भी उपस्थित थे।
रिलायंस पेट्रोल पंप पनाम के संचालक आरएस पठानिया ने एम्बुलेंस के लिए 50 लीटर डीजल रोजाना देने का किया ऐलान
May 31, 2021