रिश्वत का अंजाम : पूर्व महिला डीएसपी राका गेरा को अदालत ने 6 साल की सजा और लगाया 2 लाख का जुर्माना

by

चंडीगढ़ : 1 लाख रुपये रिश्वत मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने पंजाब पुलिस की पूर्व डीएसपी राका गेरा को छह साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

सीबीआई ने राका गेरा के खिलाफ 2011 में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। तब से ये केस चंडीगढ़ सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहा था। करीब पांच साल तक इस केस के ट्रायल पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी थी लेकिन अगस्त 2023 में रोक हटा दी गई और फिर लगातार इस केस का मुकदमा चला।

सीबीआई के सरकारी वकील नरेंद्र सिंह ने बहस के दौरान कहा कि जांच एजेंसी के पास राका गेरा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उसकी शिकायतकर्ता के साथ हुई बातचीत की ट्रांसस्क्रिप्ट और फुटेज भी है जिससे ये साबित होता है कि उसने रिश्वत मांगी थी। राका गेरा को सीबीआई चंडीगढ़ ने उसके सेक्टर-15 स्थित घर से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ मुल्लांपुर के एक बिल्डर ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। हालांकि कोर्ट में गवाही के दौरान वह अपने बयान से मुकर गया था।

मामला यह है जिसमें सजा सुनाई अदालत ने :  मोहाली के मुल्लांपुर निवासी केके मल्होत्रा की शिकायत पर सीबीआई ने 25 जुलाई 2011 को सेक्टर-15 स्थित कोठी से राका गेरा को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की तो भारी मात्रा में हथियार मिले थे। तलाशी के दौरान सीबीआई को एके-47 के 67 कारतूस, 32 बोर की जर्मनी निर्मित रिवाल्वर, एक डबल बैरल गन बरामद हुई थी। इसके अलावा शराब की 53 बोतलें मिली थीं। सीबीआई के मुताबिक जांच के दौरान उसके घर से 90 लाख रुपये की नकदी भी मिली थी।

राका के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी एफआईआर दर्ज हुई थी। इस केस में 2017 में राका गेरा को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत ने एक साल की सजा सुनाई थी। सजा के खिलाफ सेशंस कोर्ट में अपील फाइल दायर की थी। 2019 में जिला एवं सत्र न्यायालय ने इस मामले में राका गेरा को बरी कर दिया था।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एस.डी.एम्ज व एस.एम.ओज को वीरवार से अपने क्षेत्रों की सब्जी व दाना मंडियों में कोविड टैस्टिंग कैंप लगाने के दिए निर्देश

कोविड मरीजों की निगरानी रखने में सहायक साबित होगा इतिहास पोर्टल: अपनीत रियात डिप्टी कमिश्नर ने सहायक कमिश्नर किरपालवीर सिंह इतिहास पोर्टल संबंधी नोडल अधिकारी किया नियुक्त स्वास्थ्य विभाग कोविड के फैलाव को रोकने...
article-image
पंजाब

मोटरसाइकिल-ब्लैरो टक्कर में 19 वर्षीय छात्र की मौत : मृतक का चचेरा भाई 18 वर्षीय छात्र गंभीर घायल

गढ़शंकर, 5 अप्रैल : गढ़शंकर-नंगल रोड पर मोटरसाइकिल हादसे में मां-बाप के इकलौते बेटे की मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मुताबिक शाहपुर गांव के चाचा-ताये...
article-image
पंजाब

बिना अध्यापक स्कूल। आलोवाल स्कूल में कोई भी अध्यापक न होने पर बसपा नेता मनजीत सूद ने किया रोष प्रकट

जिला शिक्षा कार्यालय नवांशहर में रोष धरना देंगे : सूद बलाचौर: 28 अगस्त : प्रदेश सरकार के गठन को कई महीने हो गए हैं परंतु सड़ोआ ब्लाक के सरकारी स्कूलों की हालत अत्यंत दयनीय...
article-image
पंजाब

केंद्र और पंजाब सरकार की जनविरोधी, मजदूर, किसान, दुकानदार और महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ सीपीआईएम ने गांवों में की बैठके

गढ़शंकर : सीपीआईएम के आह्वान पर 1 से 7 सितंबर तक केंद्र और पंजाब सरकार की जनविरोधी, मजदूर, किसान, दुकानदार और महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ गांव बीहड़ां, बीनेवाल, महिंदवानी में मजदूरों, किसानों और...
Translate »
error: Content is protected !!