रिहायशी व व्यापारिक जायदादें बेचने के लिएनगर सुधार ट्रस्ट की ओर से र्ई-नीलामी प्रक्रिया 20 फरवरी से 22 फरवरी तक

by

ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए लोग 16 फरवरी सांय 5 बजे तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
होशियारपुर, 29 जनवरी:   कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर की ओर से शहर का सर्वपक्षीय विकास किया जा रहा है, जिसके लिए ट्रस्ट की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की पारदर्शी नीति के अंतर्गत नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय की ओर से ई-नीलामी की जा रही है, जिसमें शहर वासियों के लिए खास तौर पर जायदाद की कीमत भी घटाई गई है। वे आज नगर सुधार ट्रस्ट कार्यालय में ई-नीलामी संबंधी आयोजित की गई पत्रकारा वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर की ओर से अपनी विकास स्कीमों में रिहायशी व व्यापारिक जायदादों (प्लाटों, दुकानों व एस.सी.ओ कम आफिस साइटों) को आनलाइन विधि द्वारा र्ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से बेचने संबंधी 20 फरवरी से 22 फरवरी तक ई-नीलामी रखी गई है। ई-नीलामी संबंधी वैबसाइट  https://www.tenderwizard.com/DLGP पर रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 26 जनवरी 2024 सुबह 10 बजे से शुरु की जा चुकी है और रजिस्ट्रेशन बंद होने की तिथि 16 फरवरी सांय 5 बजे तक है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से चेयरमैन हरमीत सिंह औलख के नेतृत्व में नई स्कीम 7.72 एकड़ में विकसित की जा रही है। जिसमें शहर वासियों के लिए रिहायशी प्लांटों का ड्रा भी निकाला जाएगा। बाकी जायदादें ई-नीलामी विधि के माध्यम से बेची जाएंगी। शहर में विकसित स्कीमों में अत्याधुनिक सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा। शहर में पुरानी कचहरी वाले स्थान पर पंजाब सरकार की ओर से अच्छा प्रोजैक्ट लेकर आएगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख ने बताया कि शहर के विकास में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी और सारा कार्य पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। उन्होंने शहर वासियों से अपील की कि वे कार्यालय नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर की ओर से रखी गई ई-नीलामी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर सरकार की सेवाएं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि स्कीम नंबर 2 में 14 रिहायशी प्लांट व एक बनी हुई दुकान, स्कीम नंबर 10 में 6 शाप कम आफिस साइट व स्कीम नंबर 11 में दो रिहायशी प्लांट, 1 बनी हुई दुकान (ग्राउंड फ्लोर), 28 बनी हुई दुकानें (फस्र्ट फ्लोर) व 1 बनी हुई दुकान (फस्र्ट फ्लोर) की ई-नीलामी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को अधिक जानकारी देने के लिए शहर में पंफलेट भी बांट जा रहे हैं।  इस मौके पर कार्यकारी अधिकारी परमजीत सिंह, सहायक ट्रस्ट इंजीनियर मंदीप आदिया, पार्षद बलविंदर बिंदी, लेखाकार आशीष कुमार, सीनियर सहायक संजीव कालिया व समूह स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री मान का ऐलान : किसान प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले शुभकरण की बहन को मिलेगी सरकारी नौकरी

चंडीगढ़  : किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले शुभकरण पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि हमने कानूनी सलाह लेकर FIR की है। घटना कहां हुई है? मौत का कारण...
पंजाब

भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री से अटारी सीमा के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को बहाल करने की अपील

चंडीगढ़ : पंजाब के भाजपा नेता प्रो. सरचंद सिंह ख्याला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अटारी सीमा के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बहाल करने की अपील की। प्रधानमंत्री...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

आहमने साहमने खनन मंत्री बैंस और राणा केपी सिंह : अवैध माइनिंग का मामला, राणा केपी सिंह ने सीबीआई या हाइकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की की मांग

चंडीगढ़ : कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस दुआरा रूपनगर तथा आनंदपुर साहिब इलाके में हुई गैर कानूनी माइनिंग में पूर्व स्पीकर राणा केपी सिंह तथा उनके नजदीकियों का हाथ होने की बात करते हुए विजिलैंस...
Translate »
error: Content is protected !!