रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर कल रात से लेकर अब तक खड़े  गढ़शंकर नंगल रोड पर खड़े : लोग परेशान, पुलिस और प्रशासन खामोश

by

गढ़शंकर ।  गढ़शंकर नंगल मार्ग और साथ लगती लिंक सड़कों पर रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर कल रात से लेकर अब तक खड़े हो चुके है। जिससे सड़को से गुजरने वालों लोगों को भारी परेशानी का साह्मना करना पड़ रहा है। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने देर शाम तक कोई करवाई नहीं की थी।
उल्लेखनीय है कि उच्चस्तर पर एक टास्क फाॅर्स तैनात की गई है कि रेत बजरी से भरे बिना कागजात व ओवरलोडिड टिप्पर की चेकिंग कर कार्रवाई की जाए।  जिसके चलते गढ़शंकर के पास नाकेबंदी की गई है।  जिसके चलते कल रात से आगे टिप्परों को ले जाने की जगह सड़को और साथ लगती जगहों पर चालकों ने टिप्परों को लगाया हुआ है।
गढ़शंकर नंगल मार्ग पर और साथ लगती खाली जगहों के इलावा गढ़शंकर नंगल मार्ग पर गांव शाहपुर के पास लिंक सड़कों पर, गांव बारपुर अड्डे में , मैहिंदवाणी सड़क पर और रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर खड़े है।  कई जगह सड़क के दोनों और तथा कई जगह सड़क के उप्पर ही लाईनों    में टिप्पर खड़े है।  जिसके चलते सड़क से गाड़ियों में गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का साह्मना करना पड़ रहा है और कई जगह तो एक साइड पर टिप्पर खड़े होने के कारण एक साइड से ही गाड़ियों के गुजरने की जगह है। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने देर शाम तक इस और कोई न तो ध्यान न कोई कार्रवाई की थी। नाके से गुजरने पर तो कागजात या ओवरलोड चेक हो जाता टिप्परों का लेकिन सड़को पर खड़े टिप्परों का पुलिस का वहां पहुँच कर कारवाई ना करना सवालों के घेरे में आ जाता है।
एसएचओ बलजिंदर सिंह : टिप्पर काफी ज्यादा सड़को पर खड़े है।  उसका कारण स्पेशल टास्क फाॅर्स द्वारा बिना कागजात व ओवरलोडिड टिप्परों के खिलाफ कारवाई करने के लिए नाका लगाया हुआ है।  जिस कारण कल रात से आगे टिप्पर नहीं जा रहे। जब नाके से गुजरेंगे तो चेकिंग होने पर कोई कमी पाने पर चालान काटे जाएंगे। लेकिन सड़को पर टिप्पर लगाकर आगे पीछे हो गए है तो कार्रवाई कैसे हो सकती।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

केवी सलोह में नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत सेमीनार आयोजित

ऊना, 4 जुलाई – नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय सलोह मे एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें उपमंडलाधिकारी (नागरिक) हरोली विशाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। एसडीएम विशाल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर भूस्खलन : चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत; झील में डुबकी लगाने के बाद लौट रहे थे घर

एएम नाथ । भरमौर। मणिमहेश यात्रा के दौरान हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर रविवार को भूस्खलन हो गया, जिस कारण इसकी चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। भूस्खलन रविवार सुबह के समय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्कूल स्वास्थ्य  कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों का किया जाए ऑनलाइन संकलन : DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चंबा :   उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि ज़िला में स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के  तहत विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यकलापों का ऑनलाइन  संकलन   किया जाए। वे...
article-image
पंजाब

“SHO Dasuya Prabhjot Kaur calls

“Dasuya/Hoshiarpur /Daljeet Ajnoha/jan.18 : Renowned Educationist and journalist Sanjiv Kumar engaged in a meaningful discussion with SHO Dasuya, Prabhjot Kaur. During the interaction, SHO Prabhjot Kaur emphasized her commitment to transforming Dasuya into a...
Translate »
error: Content is protected !!