गढ़शंकर । गढ़शंकर नंगल मार्ग और साथ लगती लिंक सड़कों पर रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर कल रात से लेकर अब तक खड़े हो चुके है। जिससे सड़को से गुजरने वालों लोगों को भारी परेशानी का साह्मना करना पड़ रहा है। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने देर शाम तक कोई करवाई नहीं की थी।
उल्लेखनीय है कि उच्चस्तर पर एक टास्क फाॅर्स तैनात की गई है कि रेत बजरी से भरे बिना कागजात व ओवरलोडिड टिप्पर की चेकिंग कर कार्रवाई की जाए। जिसके चलते गढ़शंकर के पास नाकेबंदी की गई है। जिसके चलते कल रात से आगे टिप्परों को ले जाने की जगह सड़को और साथ लगती जगहों पर चालकों ने टिप्परों को लगाया हुआ है।
गढ़शंकर नंगल मार्ग पर और साथ लगती खाली जगहों के इलावा गढ़शंकर नंगल मार्ग पर गांव शाहपुर के पास लिंक सड़कों पर, गांव बारपुर अड्डे में , मैहिंदवाणी सड़क पर और रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर खड़े है। कई जगह सड़क के दोनों और तथा कई जगह सड़क के उप्पर ही लाईनों में टिप्पर खड़े है। जिसके चलते सड़क से गाड़ियों में गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का साह्मना करना पड़ रहा है और कई जगह तो एक साइड पर टिप्पर खड़े होने के कारण एक साइड से ही गाड़ियों के गुजरने की जगह है। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने देर शाम तक इस और कोई न तो ध्यान न कोई कार्रवाई की थी। नाके से गुजरने पर तो कागजात या ओवरलोड चेक हो जाता टिप्परों का लेकिन सड़को पर खड़े टिप्परों का पुलिस का वहां पहुँच कर कारवाई ना करना सवालों के घेरे में आ जाता है।
एसएचओ बलजिंदर सिंह : टिप्पर काफी ज्यादा सड़को पर खड़े है। उसका कारण स्पेशल टास्क फाॅर्स द्वारा बिना कागजात व ओवरलोडिड टिप्परों के खिलाफ कारवाई करने के लिए नाका लगाया हुआ है। जिस कारण कल रात से आगे टिप्पर नहीं जा रहे। जब नाके से गुजरेंगे तो चेकिंग होने पर कोई कमी पाने पर चालान काटे जाएंगे। लेकिन सड़को पर टिप्पर लगाकर आगे पीछे हो गए है तो कार्रवाई कैसे हो सकती।