लड़कों में ऊना और लड़कियों में मंडी जिला ने जीती ट्राफी : एसपी ने राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेताओं को बांटे ईनाम

by
रोहित भदसाली।  हमीरपुर 26 अक्तूबर। छात्र और छात्राओं की राज्य स्तरीय अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में संपन्न हो गई। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर नन्हें एथलीटों का उत्साहवर्द्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत ज्यादा महत्व है। खेलों के माध्यम से विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहते हैं और उनमें कई गुण विकसित होते हैं, जिनसे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। एसपी ने बताया कि वह स्वयं भी बाल्यकाल से ही खिलाड़ी रहे हैं और आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं तो उसमें खेलों का भी बहुत बड़ा योगदान है।
May be an image of 4 people and text
इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के प्रधानाचार्य मुश्ताक मोहम्मद ने भी नन्हें एथलीटों को प्रोत्साहित किया।
समारोह में डिप्टी डीईओ ओंकार भाटिया, प्रधानाचार्य विपिन माहिल, राकेश वर्मा, राजेश चंद्र, तेज सिंह, नरेश ठाकुर, भूपिंदर ठाकुर, प्रवक्ता प्रवीण कुमार, कमलेश कुमार और प्रदेश के विभिन्न जिलों के शारीरिक शिक्षक भी उपस्थित रहे।
May be an image of 10 people, people playing basketball, people playing football and people playing American football
लड़कों में वीर नाहर और लड़कियों में सोनल ठाकुर बनीं बेस्ट एथलीट :   छात्रों की एथलेटिक्स ट्राफी जिला ऊना ने जीती। जबकि, हमीरपुर दूसरे और सिरमौर तीसरे स्थान पर रहा। छात्राओं के वर्ग में मंडी पहले, हमीरपुर दूसरे और सिरमौर तीसरे स्थान पर रहा। लड़कों में ऊना के वीर नाहर और लड़कियों में सोनल ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। अंतिम दिन हुए मुकाबलों में 100 मीटर दौड़ में वीर नाहर पहले, युवम जोशी दूसरे और सक्षम सिंह तीसरे स्थान पर रहा। लड़कियों में खुशी प्रिया पहले, कनिष्का दूसरे और राधा तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में सोनल ठाकुर पहले, खुशी दूसरे और मनीता तीसरे स्थान पर रही। हाईजंप में शिवानी, कशिश और आरुषि क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। लड़कों के वर्ग में दिव्यांश चौहान, अर्जुन और अभिनव क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहे। शॉटपुट में मन्नत, दीया और आरुषि ने क्रमशः पहले तीन स्थान हासिल किए। जबकि लड़कों में वंशित चंदला, जिगर और अर्णव क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहे।
डिस्कस थ्रो में वर्षा प्रथम, कनिका द्वितीय, पल्लवी ठाकुर तृतीय रही। लड़कों में वंशित चंदला पहले, साहिल दूसरे और प्रवीण तीसरे स्थान पर रहा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

34 युवाओं को नशे की लत ने कर दिया एचआईवी पॉजिटिव : पीड़ितों में ज्यादातर ने एक ही सिरिंज से नशा किया

कांगड़ा :  पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के दौरान नशा करने वालों की मेडिकल जांच में कई बीमारियों के खुलासे हुए हैं। नूरपुर क्षेत्र के 34 युवा एचआईवी पॉजिटिव पाए गए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

12,000 रिश्वत लेते जूनियर ड्राफ्ट्समैन रंगे हाथ गिरफ्तार

एएम नाथ। जवाली : फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आते उपमंडलीय भू-संरक्षण कार्यालय फतेहपुर में कार्यरत एक आउटसोर्स कर्मी को विजिलेंस की टीम ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें’ : अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीडीपीओ बलबीर सिंह बिरला ने की अपील

हमीरपुर 11 अक्तूबर। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग ने नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

टोंगलेन की मोबाइल क्लीनिक बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना – प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विकसित होंगे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान: मुख्यमंत्री

मशीनरी एवं उपकरणों की व्यवस्था के लिए मिलेंगे एक-एक करोड़ रुपये एएम नाथ।  धर्मशाला : मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आम जनमानस को घर-द्वार के निकट उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के...
Translate »
error: Content is protected !!