लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय : भाजपा कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक

by

ऊना : भाजपा कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। इसके अलावा डाटा प्रबंधन और अन्य संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने की। बता दें कि 3 से 5 फरवरी तक जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रदेश नेतृत्व में आगामी संगठनात्मक गतिविधियों और लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया था। इसके बाद जिला कार्यसमिति ने इन विषयों पर बैठक में चर्चा की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक के बाद मंडल स्तर पर बैठकें होंगी, जिसकी शुरुआत 15 फरवरी से होगी और जो 20 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान पांचों भाजपा मंडलों में आगामी गतिविधियों पर चर्चा होगी। ऊना जिले में भाजपा के मोर्चा और प्रकोष्ठों का डाटा तैयार किया जाएगा, जिसे जल्द ऑनलाइन किया जाएगा, जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ऊना जिला में 15 से 18 संस्थानों को डिनोटिफाई किया है। इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। बैठक में ऊना के विधायक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, चिंतपूर्णी के पूर्व विधायक बलवीर चौधरी, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रामकुमार, जिला प्रभारी विनोद ठाकुर और जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सीपीएस बुटेल ने किया 31वें बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन : सुक्खू सरकार ने शिक्षा में दी नईं दिशा : आशीष बुटेल

पालमपुर, 17 अक्तूबर – मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ साथ में शिक्षण संस्थानों एक्स्ट्रा को-क्यूरीकुलर एक्टिविटी को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर, इन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लायक राम वर्मा डीसी सिरमौर : 4 आईएएस-एचएएस को दिया अतिरिक्त कार्यभार

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार आईएएस/एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया है। आईएएस अधिकारी राम कुमार गौतम, उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा, आईएएस अधिकारी मनोज कुमार चौहान व डॉ. राजीव कुमार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने ऊना जिला में 288 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए : पेखूबेला में 220 करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया, सौर ऊर्जा संयंत्र से 27.71 करोड़ रुपये की वार्षिक होगी आय

ऊना : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला ऊना को 287.68 करोड़ रुपए की 18 विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने ऊना विधानसभा क्षेत्र के पेखुबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मैहतपुर में 116 करोड़ रुपये की लागत से 45 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किए

ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका: जय राम ठाकुर ऊना, 19 नवंबर – सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही सार्वजनिक वितरण...
Translate »
error: Content is protected !!