वंदे भारत एक्सप्रेस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर कल 13 अक्टूबर काे करेंगे रवाना

by

ऊना | अंब-अंदौरा से नई दिल्ली के लिए 14 अक्टूबर से वंदे भारत एक्सप्रेस रेगुलर चलना शुरू हो जाएगी। कल 13 अक्टूबर काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नई दिल्ली से वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक आज शाम तक नंगल डैम रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगा। जो वीरवार को जनशताब्दी ट्रेन के दिल्ली जाने के बाद ही ऊना आएगा।
वंदे भारत के इनॉगरल रन के लिए ऊना रेलवे स्टेशन पर तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अंबाला रेलवे डिविजन के अधिकारी स्टेशन में तैयारियों को निरीक्षण कर चुके हैं। उत्तरी रेलवे के आला अधिकारी भी ऊना पहुंच रहे हैं। RPF का सुरक्षा दस्ता भी स्टेशन पहुंच गया है। 2447 वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से अंब अंदौरा आएगी। यह लगभग 412 किलाेमीटर की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इसके नई दिल्ली से अंब-अंदौरा के बीच अंबाला, चंडीगढ़ और ऊना में 2-2 मिनट के हॉल्ट होंगे। जबकि 2448 वंदे भारत अंब-अंदाैरा से दिल्ली के लिए चलेगी। जो लगभग 412 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 25 मिनट में पूरा करेगी। अंब-अंदौरा से नई दिल्ली के बीच ऊना, चंडीगढ़ और अंबाला में 2-2 मिनट के हॉल्ट होंगे। जबकि नंगल डैम रेलवे स्टेशन में 10 मिनट का वाटरिंग के लिए ऑपरेशनल हाॅल्ट रहेगा।
वंदे भारत देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। इसका रैक इंटेगरल कोच फैक्टरी ICF चेन्नई में बनकर तैयार हुआ है। लगभग 18 कोच की यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें फोटो कौटिलिक अल्ट्रा एयर प्यूरीफायर सिस्टम लगा है। जो GRDO की चंडीगढ़ स्थित लैबोरेटरी में तैयार हुआ है। इसमें रिक्लाइनिंग सीट लगाई गई हैं। साथ ही ऑटोमैटिक फायर सेंसर लगे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से वंदे भारत में CCTV लगे हैं और इसमें WIFI की सुविधा भी रहेगी। यह ऊना से दिल्ली के लिए चौथी ट्रेन होगी। इससे पूर्व ऊना से जनशताब्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह नई दिल्ली के लिए चलती है। दौलतपुर चौक से शाम को हिमाचल एक्सप्रेस दिल्ली के लिए जाती है। जबकि नांदेड वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस हर वीरवार को अंब अंदौरा से नांदेड साहिब वाया दिल्ली होकर जाती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुखद सुयोग – हिम प्राकृतिक खेती उत्पाद योजना से युवाओं को बने रोजगार के नए अवसर

रोहित जसवाल।  ऊना, 4 फरवरी. आप प्राकृतिक खेती करिए…गेहूं-मक्की उगाइए…हिमाचल सरकार उसे आपसे चोखे दामों पर खरीदेगी। दरअसल, राज्य सरकार की हिम प्राकृतिक खेती उत्पाद योजना के संबल से खेतीबाड़ी का कार्य अब केवल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांगड़ा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों को किया जाएगा कचरा मुक्त: डीसी डा. निपुण जिंदल

जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में आरंभ किया स्वच्छता ही सेवा अभियान धर्मशाला, 23 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण-दो के अंतर्गत कांगड़ा जिला में दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान अभियान आरंभ किया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

49 ईवीएम में तकनीकी खराबी : सिरमौर में 31, सोलन में 4 , कुल्लू में 1, हमीरपुर में 3, बिलासपुर में 6 मतदान, शिमला जिले में 3 और कांगड़ा में 1 केंद्रों में ईवीएम में तकनीकी खराबी आने से मतदान प्रभावित

एएम नाथ। शिमला :  लोकसभा चुनाव और विधानसभा की छह सीटों के लिए हुए मतदान में शनिवार सुबह से ही हर वर्ग में खासा उत्साह रहा।  हालांकि प्रदेशभर में 49 ईवीएम में तकनीकी खराबी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विभिन्न श्रेणी के 9 पदों के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में होंगे साक्षात्कार : 18 नवम्बर को होगी दस्तावेजों की जांच और 20 नवम्बर को होंगे साक्षात्कार

शिमला, 10 नवम्बर – क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एम/एस एजुकेयर इंडिया, शिमला के 9 पदों के लिए साक्षात्कार करवाए जा रहे...
Translate »
error: Content is protected !!