वर्षा जल के संवर्धन व संचयन के लिए सबको करने होंगे प्रयासः एडीसी, कैच द रेन अभियान के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए एडीसी ने बुलाई बैठक

by
ऊना, 30 जनवरी : जनवरी से जून तक चलाए जा रहे कैच द रेन अभियान के दूसरे चरण के सफल कार्यान्वयन को लेकर आज डीआरडीए सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।
एडीसी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय जल मिशन, जल संसाधन मंत्रालय और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा नेहरु युवा केन्द्र संगठन के माध्यम से जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के बढ़ावा देने उद्देश्य से कैच द रेन व्हेयर इट फॉल्स, वेन इट फॉल्स जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 623 जिलों को कवर करने के लिए नेहरु युवा केन्द्र संगठन को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जल ही जीवन है। इसके संवर्धन और संचयन के लिए सभी को भरसक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन ढांचों का निर्माण आज के समय की मांग है। इन ढांचों में एकत्र किए गए जल का विभिन्न दैनिक गतिविधियों में प्रयोग करके जल संरक्षण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में जागरुकता पैदा करने में युवाओं की सहभागिता बेहद जरुरी है।
इस दौरान जिला युवा समन्वयक डॉ. लाल सिंह ने बताया कि कैच द रेन अभियान के अंतर्गत नेहरु युवा केन्द्र द्वारा प्रत्येक विकास खंड की दस-दस गांवों में चलाया जाएगा। इसके लिए 50 युवक मंडलों के 500 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत युवक जनसमुदाय को वर्षा जल संरक्षण के प्रति जागरुक करेंगे।
सड़क सुरक्षा माह के बारे में भी दी जानकारी
कार्यशाला के दौरान परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत युवाओं को सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमेश चंद कटोच ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य तौर पर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है और जरा सी लापरवाही से कई बार स्वयं के अलावा अन्यों की जान पर भी बन आती है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह सड़क परिवहन से संबंधित सभी दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करे ताकि शारीरिक कष्ट के अलावा आर्थिक हानि से भी बचा जा सके।
कार्यशाला में उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, ऊना अंशुल धीमान, जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम, जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी 3 ड्रोन व 540 ग्राम हेरोइन की बरामद

चंडीगढ़, 17 नवंबर :  सीमा पार से होने वाली ड्रोन घुसपैठ को असफल बनाते हुए बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन की खेप बरामद की है।  बीएसएफ प्रवक्ता ने रविवार सुबह बताया कि...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन

चंडीगढ़। 24 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहाली के मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। इसके बाद...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अमेरिका से डिपोर्ट हुआ भारतीय छात्र, एयरपोर्ट पर हथकड़ी पहनाकर जमीन पर गया दबाया

नई दिल्ली । भारतीय छात्र को अमेरिका के न्यूर्क एयरपोर्ट पर हथकड़ी पहनाकर जमीन पर दबाया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारतीय-अमेरिकी उद्यमी कुनाल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बाग़ी विधायकों को फ़ोन करके वापस बुला रहे हैं कांग्रेस के नेता, प्रतिभा सिंह को चुनाव लड़ने के लिए मना रहे हैं कांग्रेस के आला नेता : जयराम ठाकुर

विधान सभा चुनाव में सम्मान निधि के फ़र्ज़ी फार्मों  का जवाब नहीं दे पास रहे थे नेता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करना चाह रहे हैं देश के नेता,  जो लोग राजनैतिक सुचिता  की...
Translate »
error: Content is protected !!