विकल्पों पर माथापच्ची : 1500 रुपये मासिक देने के लिए पात्र महिलाओं को चुनने के लिए

by

शिमला : महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने के लिए घोषित मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना को लेकर शुक्रवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट सब कमेटी ने मंथन किया। कमेटी की प्रारंभिक बैठक में 1,500 रुपये मासिक देने के लिए 14,19,492 लाख महिलाएं पात्र मिली हैं। इस राशि को देने पर सुक्खू सरकार पर सालाना करीब 4,000 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा। इस आयु वर्ग की कुल 22 लाख महिलाओं में से 8.21 लाख महिलाएं इस योजना के दायरे से बाहर पाई गई हैं।
कांग्रेस की दूसरी गारंटी पूरी करने के लिए महिलाओं की पात्रता तय करने को लेकर शुक्रवार दोपहर को सचिवालय में गहन मंथन हुआ। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कृषि मंत्री चंद्र कुमार और ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। मंत्री शांडिल ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक कुल 68,64,602 की आबादी में से 18 से 59 आयु वर्ग की 22,40,492 महिलाएं हैं। 8,21,000 महिलाओं के पास नियमित आय के साधन हैं या वे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दायरे में पहले से लाभान्वित हो रही हैं।
इनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन वाली 10,500, मानदेय प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका और आशा वर्कर 46,000, सरकारी कर्मचारी 2,25,000, सरकारी सेवा की पेंशनर 1,90,000, भूतपूर्व सैनिक 1,19,000, सैनिक विधवाएं 36,000, केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं जैसे रेलवे, सेना, अर्धसैनिक बलों और सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत व पेंशनभोगी हिमाचली 1,00,000 और प्रदेश में आयकरदाता महिलाओं की संख्या 78,000 है। शांडिल ने कहा कि परिवार की प्रगति व उत्थान में महिलाओं की भूमिका को और अधिक सशक्त करने व उनके योगदान को उचित सम्मान देने के लिए प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री नारी सम्मान योेजना लागू होगी।
विकल्पों पर भी हो रही माथापच्ची : विभागीय अधिकारियों के अनुसार 1500 रुपये मासिक देने के लिए पात्र महिलाओं को चुनने के लिए कई विकल्पों पर काम चल रहा है। 18 से 25 आयु वर्ग की महिलाओं को सबसे पहले यह राशि दी जा सकती है। बीपीएल परिवार की महिलाओं को प्राथमिकता देने पर भी विचार हो रहा है। सभी विकल्पों को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा।
एक परिवार से एक ही महिला को पेंशन मिलेगी : मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि 1,500 रुपये मासिक देने की योजना के तहत एक परिवार से एक ही महिला को शामिल किया जाएगा। सरकार इसको लेकर जल्द फैसला लेगी। कैबिनेट के समक्ष पूरा प्रस्ताव रखा जाएगा।
1,500 से कम पेंशन वाली योजनाएं होंगी बंद
प्रदेश में नारी सम्मान योजना लागू होने के बाद 1,500 रुपये से कम पेंशन वाली योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। जिन महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत 1,050 और 1,100 रुपये मिल रहे हैं। उन्हें भी 1,500 रुपये वाली योजना में शामिल किया जाएगा। 1,500 रुपये से अधिक पेंशन वालों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।
वित्त अधिकारियों के साथ अगले सप्ताह होगी बैठक :
योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए अगले सप्ताह वित्त अधिकारियों के साथ कैबिनेट सब कमेटी मंथन करेगी। मंत्री शांडिल ने बताया कि इस बैठक में योजना का पूरा खाका तैयार किया जाएगा। फिर कैबिनेट बैठक के लिए प्रस्ताव लेकर जाएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आदर्श सोशल वैल्फे यर सोसाईटी द्वारा खूनदान कैंप में सहयोग करने वाले सम्मानित किए

गढ़शंकर:  आदर्श सोशल वैल्फे यर सोसायुटी पंजाब द्वारा संस्थापक प्रधान सतीश कुमार सोनी के नेतृत्व में श्री सत्या सांईं  चैरीटेबल स्वास्थय केन्द्र में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें खूनदान कैंप में सहयोग करने...
article-image
पंजाब , समाचार

ड्रोन के जरिए हथियारों और गोला-बारूद की सीमा पार से तस्करी का मामला : मोहाली में एनआईए की विशेष अदालत में मलकीत सिंह के खिलाफ चार्जशीट की दायर

चंडीगढ़ : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सीमा पार हथियार तस्करी मामले में मलकीत सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि वह पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर रहमत अली...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश यात्रा :पवित्र मणिमहेश डल झील के आस-पास कच्चरा, गीले कपडे और स्नान उपरान्त अपने अधोवस्त्र इधर-उधर न फैकें

मणिमहेश : यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे वातावरण दूषित हो तथा पर्यावरण को किसी प्रकार की क्षति हो। खाली प्लास्टिक की बोतलें एवं रैपर इत्यादि खुले में न फेकें...
पंजाब

नाबालिगा को बहला फुसला कर भगाने के ले जाने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर-गढ़शंकर पुलिस ने नाबालिगा की बहला फुसला कर भगाने के मामले में एक व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज किया है। गढ़शंकर पुलिस को बज्जी नाथ पुत्र गूंमीया निवासी पद्दी सूरा सिंह ने दी शिकायत में...
Translate »
error: Content is protected !!