विकासात्मक कार्यों तथा योजनाओं  के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित : इनडोर खेल स्टेडियम  में स्विमिंग पूल  के लिए संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित करने के दिए निर्देश

by
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
एएम नाथ। चंबा, 2 सितंबर :
उपायुक्त  मुकेश रेपसवाल  ने कहा कि  ज़िला मुख्यालय के समीप  निर्मित होने वाले  इनडोर खेल स्टेडियम  में स्विमिंग पूल की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए  ज़िला  युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी  संबंधित एजेंसी के साथ  समन्वय  स्थापित कर जल्द प्रारूप  (डिजाइन) को अंतिम रूप प्रदान  करवाएं।
उपायुक्त  ने यह निर्देश आज ज़िला में जारी विभिन्न विकासात्मक कार्यों तथा योजनाओं  के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक (मंडे मीटिंग) की अध्यक्षता करते हुए दिए।
ज़िला मुख्यालय के समीप निर्मित होने वाले  इनडोर खेल स्टेडियम  के निर्माण कार्यों को  शुरू करने के लिए विभिन्न  विषयों  पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्विमिंग पूल  के डिजाइन को जल्द अंतिम रूप प्रदान करने के लिए ज़िला  युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी को संबंधित एजेंसी के साथ  समन्वय  स्थापित करने को कहा ताकि कार्य को जल्द शुरू किया जा सके।
मुकेश रेपसवाल ने बैठक में   नगर परिषद चंबा के तहत  गीले कचरे  तथा  निर्माण अपशिष्ट प्रबंधन के लिए   अतिरिक्त  स्थलों के निर्माण को लेकर  सभी संबंधित अधिकारियों को विभागीय प्रक्रिया में तेजी लाने  को कहा।
उपायुक्त ने निर्माणाधीन  गौ सदन  मंजीर के तहत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। विभागीय अधिकारी ने बैठक में अवगत किया कि  एक माह की अवधि के भीतर निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा ।
उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत एफआरए के अंतर्गत  भूमि   स्थानांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर भी विभागवार नोडल  अधिकारियों की नियुक्ति भी जल्द करने को निर्देशित किया।
मुकेश रेपसवाल ने ज़िला के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में होर्डिंग,साइन बोर्ड इत्यादि लगाने को लेकर सहायक आयुक्त तथा ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए ।
बैठक में ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं से बचाव को लेकर भी  विस्तृत चर्चा की गई । उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
इस दौरान अपना विद्यालय योजना, आयुष विभाग के विभिन्न  स्वास्थ्य  केन्द्रों की निर्माण प्रगति, पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सरोल स्थित निर्माणाधीन परिसर से संबंधित मामलों पर भी विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में  अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित  मैहरा, सहायक आयुक्त पीपी सिंह,  एसडीएम  अरूण शर्मा, आदेशक गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा  विनोद धीमान,  उप पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी, प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय  चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. एसएस डोगरा, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार, सहायक अभियंता नगर परिषद  मदन शर्मा उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सीमेंट के दामों में पांच रुपये की बढ़ोतरी : सरिया के दाम भी पिछले तीन दिन में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए

ऊना : विधानसभा चुनावों के बाद महंगाई का झटका देते हुए सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दामों में पांच रुपये की बढ़ोतरी कर दी है सरिया के दाम भी पिछले तीन दिन में 100...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

थप्पड़ मारने की सजा क्या है? आर्म्ड फोर्स में होने के नाते महिला जवान को कितनी सजा मिल सकती …जानिए

भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा। यह घटना तब हुई जब वो चंड़ीगढ़ से दिल्ली आ रही थीं। फ्लाइट पकड़ने से पहले एयरपोर्ट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तिब्बती गुरू दलाई लामा ने खमगर द्रुक धर्मकार कॉलेज का किया शुभारंभ : लोगों को अपने तिब्बती गुरू दलाई लामा ने संबोधन के माध्यम से शांति और मानवता का संदेश दिया

मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल बतौर विशिष्ट अतिथि रहे उपस्थित बैजनाथ , 27 सितंबर। तिब्बती गुरू दलाई लामा ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के टाशीजोंग मोनेस्ट्री में खमगर द्रुक धर्मकार कॉलेज का शुभारंभ किया इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुख सम्मान निधि योजना से हो रहा महिलाओं का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान : जिला शिमला की 2569 महिलाएं हुई लाभान्वित

एएम नाथ। शिमला 27 जुलाई – हिमाचल प्रदेश में लगभग 49 प्रतिशत आबादी महिलाओं की है। प्रदेश का अधिकांश भाग दुर्गम है जहां जीवन-यापन अन्य राज्यों की अपेक्षा कठिन व चुनौतीपूर्ण रहता है। प्रदेश...
Translate »
error: Content is protected !!