विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट की ओर से पी.आर.टी.सी में लगाया गया जागरुकता सैमीनार ; ईमानदारी व मेहनत में निभाएं सभी अपनी ड्यूटी: कमांडेंट हरप्रीत सिंह मंडेर

by

देश के प्रति एकजुट व वचनबद्ध होकर लड़े भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई: डी.एस.पी मनीश कुमार
होशियारपुर, 03 नवंबर:
विजिलेंस ब्यूरो होशियारपुर यूनिट की ओर से विजिलेंस जागरुकता सप्ताह संबंधी ‘भ्रष्टाचार का विरोध करो, देश के प्रति वचनबद्ध बनो’ थीम के अंतर्गत आज पी.आर.टी.सी जहानखेलां में सैमीनार करवाया गया। चीफ डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो पंजाब वरिंदर कुमार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत करवाए गए इस सैमीनार में पी.आर.टी.सी जहानखेलां के कमांडेंट हरप्रीत सिंह मंडेर, डी.एस.पी गुरजीत पाल, डी.एस.पी मलकीत सिंह, डी.एस.पी हरजीत सिंह व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखबीर सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा ट्रेनिंग सैंटर का ड्रिल स्टाफ व 700 के करीब ट्रेनियों(रंगरुट) ने सैमीनार में शिरकत की। इस मौके पर पी.आर.टी.सी के कमांडेंट हरप्रीत सिंह मंडेर, डी.एस.पी विजिलेंस ब्यूरो यूनिट होशियारपुर मनीश कुमार व डा. लखबीर सिंह की ओर से समागम में आए ट्रेनी व ड्रिल स्टाफ को अपनी ड्यूटी ईमानदारी व मेहनत से निभाने के लिए प्रेरित किया। डी.एस.पी मनीश कुमार ने उपस्थिति को भ्रष्टाचार रोकने संबंधी शपथ दिलाई।
डी.एस.पी मनीश कुमार ने इस दौरान विजिलेंस ब्यूरो की कार्यशैली की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने अधिकारों का गलत प्रयोग करते हुए किसी व्यक्ति या संस्था को निजी या वित्तिय लाभ पहुंचाता है, तो यह दंडनीय अपराध है। इसके अलावा कोई सरकारी कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी फंडों में कोई घोटाला करके या चालाकी से भ्रष्टाचार करते हुए अपने पारिवारिक सदस्यों, अपने रिश्तेदारों के नाम पर कोई बेनामी जायदाद की खरीद करता है तो कोई भी व्यक्ति इस संबंधी सूचना विजिलेंस विभाग को दे सकता है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000, मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से जारी किया गया एंटी क्रप्शन एक्शन लाइन नंबर 95012-00200 व वैबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in पर कर सकता है। अंत में उन्होंने सैमीनार में शामिल कमांडेंट हरप्रीत सिंह मंडेर, ड्रिल स्टाफ व ट्रेनियों का आभार व्यक्त किया व भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में एकजुट होकर देश के प्रति वचनबद्ध रहने के लिए जागरुक होकर विजिलेंस ब्यूरो का सहयोग देने की अपील की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

A football show match was

This show match was played between the teams of Kaharpur and Gogron Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept 06 :   In the modern professional football stadium of village Kaharpur in district Hoshiarpur, a football show match was organized...
article-image
पंजाब

महिला दोस्त ने युवक को घर बुलाकर बनाया बंधक : फिर कपड़े उतार कर क्लिक की अश्लील फोटो

तरनतारन ।  महिला दोस्त ने युवक को घर बुलाकर बनाया बंधक, कपड़े उतार कर क्लिक किए अश्लील फोटो; फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे पैसे लोनी में रहती राजविंदर कौर उर्फ रज्जी ने अपने साथियों से...
article-image
पंजाब

सब्जी मंडी गढ़शंकर में मार्केट फीस, लाईसैसों में भ्रष्टाचार व फंडज के दुरपयोग के आरोप लगाते काहन चंद ने उपाध्यक्ष पद से दिया अस्तीफा

गढ़शंकर: सब्जी मंडी एसोसिएशन गढ़शंकर के उपाध्यक्ष काहन चंद ने सब्जी मंडी गढ़शंकर में बड़े स्त्तर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अपने पद से अस्तीफा दे दिया। काहन चंद के मुताविक मेरे दुारा...
Translate »
error: Content is protected !!