विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत हटली में विभिन्न विभागीय भवनों का किया लोकार्णप

by

आपदा प्रभावित पेयजल योजना बग्गी-चडियारा के उन्नयन पर व्यय होंगे 2 करोड़ रुपये : पठानिया

बहाव सिंचाई योजना हटली के निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति प्रदान : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

एएम नाथ। चंबा, (हटली) :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधान सभा क्षेत्र के तहत जिला कांगड़ा की सीमावर्ती ग्राम पंचायत हटली में 54 लाख की धनराशि से नवनिर्मित पांच विभिन्न विभागीय भवनों का लोकार्पण किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान नवनिर्मित सामुदायिक भवन बल्ला, आंगनवाड़ी केंद्र भवन हटली, पंचायत भवन हटली के अपवर्धन कार्य, पटवार वृत भवन हटली तथा आंगनबाड़ी केंद्र भवन चंगरेटा का विधिवत उद्घाटन किया।


कुलदीप सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत हटली के तहत सामुदायिक भवन बल्ला के परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का भटियात विधान सभा क्षेत्र के तीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध करने को लेकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि चंबा जिला की भौगोलिक परिस्थितियाँ विकासात्मक परियोजनाओं के कार्यान्वयन की दृष्टि से प्रदेश के अन्य जिलों से भिन्न हैं राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर जिला में विकास योजनाओं को गति प्रदान कर रही है ताकि क्षेत्रीय असमानता को दूर करते हुए संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा सके।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई तथा विद्युत आपूर्ति से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं को कार्यान्वित करते हुए संपूर्ण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बहाव सिंचाई योजना हटली के निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपये तथा आपदा से प्रभावित बग्गी-चडियारा पेयजल योजना के उन्नयन कार्य के लिए 2 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हटली क्षेत्र चंबा का प्रवेश द्वार (गेट वे आफ चंबा) है स्थानीय लोगों को सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। लोगों को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए उन्होंने खंड विकास अधिकारी भटियात को आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश इस दौरान दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हटली के अंतर्गत खंड विकास कार्यालय भटियात द्वारा विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 2 करोड़ 74 लाख की राशि गत वर्षों के दौरान व्यय की जा चुकी है।


विधानसभा अध्यक्ष का इससे पहले स्थानीय पंचायत प्रधान शिव कुमार एवं उप प्रधान रीता रानी सहित पंचायत सदस्यों तथा स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक भटियात पारस अग्रवाल, तहसीलदार सुरिंदर कुमार, अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पालमपुर की सड़कों पर लगेंगी 500 स्ट्रीट लाइट, पालमपुर में बढाई जाएगी पार्किंग सुविधा : आशीष बुटेल

*बार एसोसिएशन की सभी मांगों पर सहमति पालमपुर, 12 सितंबर : – मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने मंगलवार को बार एसोसिएशन पालमपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। सीपीएस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सौरभ जस्सल बाल हितों के संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर बैठक आयोजित : बाल हितों के संरक्षण के लिए संवेदनशील रहें अधिकारी

धर्मशाला 15 जून। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने कहा कि बाल हितों को ध्यान में रखते हुए उनके संरक्षण में अधिकारियों को व्यक्तिगत संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए। बच्चों एवं किशोरों के प्रति बुरे बर्ताव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल और लोगों की बदनसीबी होगी : 3 महीने में ही 4500 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया, कर्ज लेने की यही स्पीड रही तो लेना पड़ेगा सरकार को हर साल 18 हजार करोड़ रुपए का कर्ज

शिमला : सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार यदि इसी स्पीड से लोन लेती रही तो एक दिन हिमाचल के हालात श्रीलंका जैसे बनने तय हैं। यह हिमाचल और यहां के लोगों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खनन माफिया पर शिकंजा कसने से बिकाऊ पूर्व विधायक गए थे तिलमिला : राजेश धर्माणी

एएम नाथ।  बिलासपुर :कांग्रेस से बगावत करने वाले पूर्व विधायकों और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी आड़े हाथों लेते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री और बड़सर विधानसभा क्षेत्र में ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष...
Translate »
error: Content is protected !!