विधायक नीरज नैय्यर ने ग्राम पंचायत पधर साहो में सामुदायिक भवन व खेल परिसर की रखी आधारशिला

by

70 लाख की लागत से निर्मित होगा जजरेड से सनोटी संपर्क मार्ग : नीरज नैय्यर

एएम नाथ। चम्बा :  विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी सुदृढ़ होता है। विधायक आज ग्राम पंचायत पधर साहो में सामुदायिक भवन एवं खेल परिसर की आधारशिला रखने के पश्चात जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चम्बा विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए वर्तमान में चौगान और पुलिस मैदान बारगाह के अतिरिक्त खेलों के लिए उपयुक्त सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसीलिए पूरे क्षेत्र में खेल सुविधाओं का विस्तार उनकी प्राथमिकताओं में है।


विधायक ने स्थानीय जनता को सामुदायिक भवन व खेल परिसर की आधारशिला रखे जाने पर बधाई दी और बताया कि परियोजना के प्रथम चरण के लिए 35 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, जबकि शेष धनराशि का प्रावधान भी शीघ्र कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत उदयपुर में एक बड़े खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए 60 लाख की राशि स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी चम्बा को निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए ताकि निर्माण कार्य में देरी न हो।
नीरज नैय्यर ने कहा कि साहो क्षेत्र लगभग 8 से 9 पंचायतों का केंद्र है अतः यहाँ एक सुसज्जित खेल परिसर का निर्माण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एक भव्य खेल परिसर के निर्माण हेतु 7 करोड़ 50 लाख का प्राक्कलन तैयार कर केंद्र सरकार को प्रेषित किया गया है।
दोपहर बाद विधायक नीरज नैय्यर ने ग्राम पंचायत गुवाड़ में जजरेड से सनोटी तक लगभग 3 किलोमीटर लंबे जीप योग्य संपर्क सड़क मार्ग की आधारशिला भी रखी। उन्होंने बताया कि यह सड़क पिछड़ा क्षेत्र उप-योजना के तहत निर्मित की जाएगी जिस पर 78 लाख की धनराशि व्यय की जाएगी।
नैय्यर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उसकी सड़क सुविधा पर निर्भर करता है। सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होता है , बल्कि आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी बल मिलता है।
इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर ने सड़क निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करवाने वाले भूमि मालिकों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी भारती नैय्यर, जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार, खंड विकास अधिकारी चम्बा महेश चंद्र ठाकुर, विकासखंड अधिकारी मैहला बशीर खान, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दिनेश कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति दीपक कुमार व सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड अजय कुमार व स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

FIR दर्ज करवाने की जिम्मेदारी किसकी, मां-बाप वहां नहीं थे तो : कोलकाता रेप-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के 10 तीखे सवाल

सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि ये सिर्फ कोलकाता में हत्या का मामला नहीं, ये मुद्दा देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा का है. अदालत ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. हमें डॉक्टरों,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनोटा के मेधावी विद्यार्थी किए पुरस्कृत

विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित चंबा-चुवाड़ी टनल निर्माण की फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार निर्माण को केंद्रीय संस्था या आउटसोर्स एजेंसी से वित्त पोषण की योजन : विधानसभा अध्यक्ष एएम नाथ। चम्बा,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक डेवलपमेंट फंड रोकने के फैसले को लेकर : भाजपा 25 विधायक नए राज्यपाल के पदभार संभालने के बाद उन्हें सौंपेंगे ज्ञापन :

शिमला : विधायक डेवलपमेंट फंड रोकने के फैसले को लेकर सरकार भाजपा के निशाने पर कांग्रेस सरकार है। पार्टी ने आरोप लगाया कि विधायक क्षेत्र विकास निधि की राशि रोककर सरकार ने जनता के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

300 यूनिट फ्री बिजली का फायदा ऐसे मिलेगा : पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का ऐलान

नई दिल्ली।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को सोलर ऊर्जा आधारित एक खास पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने नि:शुल्क सौर बिजली योजना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री...
Translate »
error: Content is protected !!