विधायक ने किया घेड़ मानगढ़ पंचायत में सामूहिक पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

by

कमलेश ठाकुर ने रोपित किया आम का पौधा
राकेश शर्मा :देहरा/तलवाड़ा | विधायक कमलेश ठाकुर ने आज देहरा वन मंडल द्वारा 76वां वन महोत्सव के तहत आज देहरा विधानसभा क्षेत्र की घेड़ मानगढ़ पंचायत में आयोजित सामूहिक पौधारोपण अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।


विधायक कमलेश ठाकुर ने अभियान की शुरुआत करते हुए आम का पौधा रोपित किया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए, क्योंकि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं और पर्यावरण संरक्षण का सबसे सशक्त साधन हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है और वृक्षारोपण ही इन्हें कम करने का प्रभावी उपाय है।
विधायक ने कहा  कि सरकार द्वारा राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं संरक्षण के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इस योजना के तहत वर्ष 2025 से 2030 तक महिला मंडल, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह और संयुक्त वन समितियां एक से पांच हेक्टेयर चयनित वन भूमि पर न केवल पौधे लगाएंगी, बल्कि पांच वर्ष तक उनकी देखभाल भी करेंगी। इसके लिए 100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।


इस अवसर पर राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत महिला मंडल खनवाड़ा , शिवनाथ पंचायत  को वन विभाग के सौजन्य से विधायक कमलेश ठाकुर द्वारा 1 लाख 92 हजार का चेक भेंट किया गया।
साथ ही मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में  जमींताराम कौंडल निवासी सहोटी खुर्द पाईसा निवासी ने 21,000 की सहयोग राशि भेंट की।
इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय के बच्चों को भी पौधे वितरित किए और कहा कि नीम, पीपल, तुलसी एवं अन्य औषधीय पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं ।
उन्होंने वन विभाग को अधिक से अधिक फलदार पौधों की नर्सरी तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि ग्रामीणों को नर्सरी में ही फलदार पौधे उपलब्ध हो सके । कार्यक्रम के दौरान कुल 450 पौधे निशुल्क वितरित किए गए
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा देंने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में दो स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड करने की नोटिफिकेशन हो गई है जिसमें वॉय स्कूल देहरा और  सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉय हरिपुर शामिल हैं।
इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
वन मंडल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक 80 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जा चुका है और आगामी समय में इसे और विस्तार दिया जाएगा।
वन अरण्यपाल निंशात मडहोत्रा द्वारा विधायक को बगलामुखी माता का स्मृति चिन्ह एवं शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर वन अरण्यपाल  निंशात मडहोत्रा, वन मंडल अधिकारी देहरा सनी वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश वालिया , जल शक्ति विभाग कनिष्ठ अभियंता बनखंडी नरेश कुमार ,पंचायत प्रधान घेड़ मानगढ़ सीमा देवी उप प्रधान कुलदीप सिंह राणा, प्रधान शिवनाथ रजना नरोत्रा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर , महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी इंद्रजीत शर्मा , पवन चौधरी, पंचायत प्रधान बनखंडी विजय कुमार सहित महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जल शक्ति विभाग में 4500 पैरा-कर्मचारियों के पद , कर एवं कराधान निरीक्षक के 25 पद और बागवानी विकास अधिकारी के 10 पद भरने का निर्णय

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यपाल से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 तक तपोवन धर्मशाला...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

18 श्रद्धालुओं की मौत : खड़े ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, जोधपुर में भीषण सड़क हादसा

जोधपुर : भीषण सड़क हादसा हो गया है।फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में एक टूरिस्ट बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

10 वर्षीय बालक : चाइल्ड हेल्पलाइन बिलासपुर ने प्राथमिक पाठशाला श्री नैना देवी जी से किया रेस्क्यू

अपराजिता अनाथालय संस्थान भगेड़ में है सुरक्षित, जैविक माता-पिता या कानूनी अभिभावक कर सकते हैं सपंर्क एएम नाथ।  बिलासपुर, 06 दिसम्बर: जिला बाल संरक्षण अधिकारी बिलासपुर सत्या चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित : डीसी मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज आदि कर्मयोगी अभियान के संबंध में जिला स्तरीय ओरिएंटेशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अभियान...
Translate »
error: Content is protected !!