विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के साथ हो गया ‘खेल : स्टार प्रचारकों की लिस्ट से कटा नाम – हुड्डा  के संज्ञान में मामला आने के बाद स्टार प्रचारकों की सूची में करीब दो दर्जन नये नाम जोड़े

by
चंडीगढ़।  शहरी निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची सामने आने के बाद पार्टी में बगावत हो गई है। सूची में कांग्रेस के जिन प्रमुख नेताओं के नाम शामिल नहीं हैं, उन्होंने प्रचार करने से साफ मना कर दिया।  इन नेताओं ने रविवार को जारी होने वाले पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र से भी दूरी बना ली।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा  के संज्ञान में मामला आने के बाद स्टार प्रचारकों की सूची में करीब दो दर्जन नये नाम जोड़े गये हैं। कांग्रेस के राज्य स्तरीय स्टार प्रचारकों की सूची से पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद, जुलाना की विधायक विनेश फोगाट और किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक बजरंग पुनिया के नाम गायब थे। इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, सुरेश गुप्ता मतलौडा व रामकिशन गुर्जर को भी स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान नहीं मिल पाया था।
                पार्टी के इन प्रमुख नेताओं के अलावा सूची में कई नाम ऐसे शामिल कर लिए गए, जिनकी स्वयं के शहर में पहचान नहीं है। सबसे अधिक सवाल पार्टी प्रभारी बीके हरिप्रसाद का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं होने पर उठे। बताया जाता है कि कांग्रेस के एक स्वयंभू नेता ने स्टार प्रचारकों की यह सूची तैयार की, जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने राजनीतिक दबाव के चलते हस्ताक्षर कर दिए। कांग्रेस नेताओं ने जब इस सूची का विरोध किया और पार्टी के कार्यक्रमों में जाने से इन्कार कर दिया तो तीन बार अलग-अलग संशोधन जारी किए गए।
 नेताओं का नाम शामिल
हरियाणा कांग्रेस के तीनों कार्यकारी प्रधानों जितेंद्र भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता मतलौडा के नाम राज्य स्तरीय स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए गए। एक अन्य संशोधन में कर्नल रोहित चौधरी, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, अविनाश यादव और महावीर मलिक को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया। फरीदाबाद व हिसार के स्टार प्रचारकों की सूची में तीन-तीन नाम जोड़े गए, जबकि करनाल नगर निगम के स्टार प्रचारकों की सूची में नौ नाम जोड़े गए। यमुनानगर व गुरुग्राम के स्टार प्रचारकों की सूची में एक-एक नाम शामिल किया गया है।
                 विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का कटा नाम संशोधित सूचियों में भी विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के नाम शामिल नहीं हैं। पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किए जाने का आधार किसी वरिष्ठ नेता के पास नहीं है।  कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि शहरी निकाय चुनाव में कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पार्टी ने अपने उम्मीदवार ही नहीं उतारे। इससे कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी का माहौल है। कांग्रेस को जिन तीन कार्यकारी प्रधानों को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करना पड़ा, उनमें सुरेश गुप्ता को रणदीप सुरजेवाला, रामकिशन गुर्जर को कुमारी सैलजा तथा जितेंद्र भारद्वाज को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थक माना जा रहा है।
कांग्रेस की चुनाव घोषणा पत्र कमेटी की अध्यक्ष गीता भुक्कल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल रविवार को गुरुग्राम में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हरियाणा

सांसद मनीष तिवारी ने सेक्टर 63 स्थित 3बीएचके में स्थापित ओपन एयर जिम का किया उद्घाटन

चंडीगढ़, 30 जून: चंडीगढ़ के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने अपने संसदीय विकास फंड से सेक्टर 63 स्थित 3बीएचके की मेन पार्क में स्थापित ओपन एयर जिम का उद्घाटन किया। यह...
पंजाब

कौन सी दुकान किस दिन खुलेगी ? किराने की दुकाने अब मंगलवार व शुक्रवार को तथा गारमेंटस, कपड़े की दुकान, हैंडलूम,जूते,ज्वैलरी,टेलर,ड्राइ क्लीनर केवल सोमवारसुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगी

जिला मजिस्ट्रेट ने निर्धारित दिन व समय के हिसाब से जरुरी वस्तुओं की दुकानों को छूट के दिए आदेश पूरा सप्ताह खुलेंगी कैमिस्ट, अस्पताल, क्लीनिक, डायगनास्टिक सैंटर, मैडिकल लेबोरेट्री, वैटनरी क्लीनिक, इंडस्ट्रीयल यूनिटस, एल.पी.जी...
article-image
पंजाब

घुमियाला में सैर करते युवक को मारी गोली, घायल :पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान था पति

गढ़शंकर – घुमियाला गांव में सुबह सात बजे उस वक्त दहशत फैल गई जब लोगों ने गोली चलने की आवाज के साथ चिल्लाने की आवाज सुनी। लोग जब उक्त स्थान की तरफ भागे तो...
article-image
पंजाब

यूथ काग्रेस के नवनिवार्चित जिला महासचिव प्रणव कृपाल व गढ़शंकर हलके के अध्यक्ष मनदीप सिंह को दी बधाई

गढ़शंकर: यूथ काग्रेस के जिला होशियारपुर का महासचिव चुने जाने पर प्रणव कृपाल व विधानसभा हलका गढ़शंकर का मनदीप सिंह मोयला को अध्यक्ष को चुने जाने पर गढ़शंकर में उनका जोरदार स्वागत किया और...
Translate »
error: Content is protected !!