गढ़शंकर: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किरती किसान यूनियन, तर्कशील सोसाइटी, पेडू मजदूर यूनियन और डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने लखीमपुर खीरी की घटना के खिलाफ स्थानीय मुख्य बस स्टैंड पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से बंगा चौक गढ़शंकर तक कैंडल मार्च निकाला। रैली में साथियों ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा लखीमपुर कांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। किरती किसान युनियन के तहसील अध्यक्ष कुलविंदर चाहल, डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव मुकेश कुमार व जोगिंदर कुल्लेवाल ने कहा कि लखीमपुर यूपी की घटना से भाजपा सरकार का जनविरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। इस मौके कुलवंत सिंह गोलेवाल, रामजीत सिंह सरपंच देनोवाल कलां, हरजिंदर सिंह सिकंदरपुर, हरबंस सिंह रसूलपुर, परमजीत सिंह रुड़की खास, शमसेर सिंह चक्क सिंघा, मास्टर सुखदेव डानसीवाल, मा हंस राज, प्रोफेसर बिक्कर सिंह, बगीचा सिंह सहूंगड़ा, वीर सिंह बगवई परवेश मल्कोवाल आदि ने संबोधित किया।