विश्वविद्यालय और कालेजों में छात्र संघ चुनाव को जल्द बहाल किया जाएगा , इसके लिए विचार विमर्श किया जाएगा : मुख्यमंत्री सुक्खू

by

शिमला :   हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और कालेजों में छात्र संघ चुनाव (एससीए) को जल्द बहाल किया जाएगा। प्रदेश सरकार इस पर विचार कर रही है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में पूर्व छात्र सम्मेलन ‘मैत्री’ में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कालेज और विश्वविद्यालय में बिना हिंसा के छात्र संघ चुनाव करवाए जाएं, इसके लिए सभी से विचार विमर्श किया जाएगा। उसके बाद ही सरकार इस दिशा में आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव को इसलिए बंद किया गया था कि क्योंकि हिंसा होती थी। उन्होंने कहा कि वह खुद भी छात्र राजनीति से निकले हैं इसलिए चुनाव होने चाहिए। इस पर सोच विचार के बाद फैसला लिया जाएगा।  पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की जल्द नियुक्ति की जाएगी। मौजूदा समय में जो कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं उनका काम भी अच्छा है।

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए कंडाघाट में बनेगा शिक्षण संस्थान :  मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलन जिला के कंडाघाट में दिव्यांग विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थान बनाया जाएगा। इसके लिए 45 बीघा भूमि का चयन किया गया है।  जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। पहली कक्षा से लेकर कालेज तक की पढ़ाई यहां पर करवाई जाएगी। विद्यार्थियों की देखभाल की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा विदेशों में भी छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार प्रयास करेगी।

पूर्व छात्र एसोसिएशन के भवन को दो करोड़ रुपये :   मुख्यमंत्री ने पूर्व छात्र एसोसिएशन के भवन के लिए विश्वविद्यालय को दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इस भवन के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा 35 लाख रुपये की राशि प्रदान कर चुके हैं। कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल ने बताया ने बताया कि जेपी नड्डा की ओर से विश्वविद्यालय को 35 लाख की राशि मिल चुकी है। अब मुख्यमंत्री ने दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खूनी खेल पत्नियों का : प्रेम में पति बना बाधा तो उतारा मौत के घाट

लुधियाना  : पंजाब के लुधियाना से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां दो अलग-अलग इलाकों में पत्नियों ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है. पहला मामला थाना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में तीन वर्ष में ग्रामीण विकास विभाग ने खर्च किए 3500 करोड़:वीरेंद्र कंवर

पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में भाजपा को मिला ऐतिहासिक जनादेश ऊना 5 फरवरी: हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से पिछले तीन सालों में प्रदेश सरकार ने गांव की अर्थव्यवस्था को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अनिरुद् सिंह ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी संजौली में सुनी जनसमस्याएं :सामुदायिक भवन बनाने का दिया आश्वासन

शिमला, दिसम्बर 10 – ग्रामीण विकास एवम् पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज यहां सरस्वती पैराडाइज अंतरराष्ट्रीय स्कूल के सभागार में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी संजौली के बाशिंदों की जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने अपने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकतंत्र प्रहरी योजना बंद करने को लेकर विपक्ष ने सदन के भीतर नारेबाजी की और बजट सेशन से वॉकआउट

शिमला : लोकतंत्र प्रहरी योजना बंद करने को लेकर संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने पहले सदन के भीतर नारेबाजी की और बाद में विधानसभा के बजट सेशन से वॉकआउट...
Translate »
error: Content is protected !!