ऊना : भाखड़ा व्यास प्रबन्धन वोर्ड संचाई (वीवीएमवी) नंगल में हिम गौरव आईटीआई से फिटर, वैल्डर, इलैक्ट्रीशियन व इलैक्ट्रोनिक्सि मकैनिक ट्रेडों में आईटीआई पास युवक 31 मई 2023 से पहले पहले अपनी शैक्षिणक व तकनीकी योग्यता एवं जन्मतिथि इत्यादि प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी स्वंय तस्दीक करके आवेदन पत्र के साथ संल्गन कर आवेदन कर सकते हैं।
हिम गौरव आई टी आई के प्रबन्धक रणवीर सिंह ने वताया है कि हिम गौरव आईटीआई से पास आऊट सभी युवकों के राष्ट्रीय व्यावसाय प्रमाण पत्र आ चुके हैं तथा जो युवक अप्रिंटिंगशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आईटीआई से अपना राष्ट्रीय व्यावसाय प्रमाण पत्र लेकर वीवीएमवी की अप्रिंटिंगशिप के लिए जल्द ही आवेदन कर सकते हैं। उन्होने वताया कि अप्रिंटिंगशिप के लिए चयनित युवकों को भारत सरकार द्वारा अधिसूचित स्टाईफण्ड प्रतिमाह दिया जाएगा। इच्छुक युवक 27 मई 2023 से पहले पहले इस सन्दर्भ में हिम गौरव आई टी आई में आकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।