शटरिंग हटाते ही पुल धराशायी : सात साल से निर्माणाधीन सोलंग पुल रविवार को तैयार होने से पहले

by

मनाली : सोलंगनाला से सटे सोलंग गांव जाने के लिए सात साल से निर्माणाधीन सोलंग पुल रविवार को तैयार होने से पहले शटरिंग हटाते ही धराशायी हो गया। पुल में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की घटिया गुणवत्ता होने पर लेंटर के बाद केबल लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को अनुमति नहीं दी थी। विभाग ने गुणवत्ता सही नहीं होने और पुल निर्माण में देरी के कारण टेंडर रद्द कर नए ठेकेदार को काम दिया है।
पुराने ठेकेदार के मजदूर पुल में लगी शटरिंग खोल रहे थे, तभी पुल गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, विभाग तर्क दे रहा है कि कार्य नए ठेकेदार को दे दिया गया है। निर्माणाधीन पुल का कार्य सही नहीं होने पर उसे तोड़ा जाना था। पुल निर्माण में देरी पर सोलंग गांव के लोग खफा हैं। इसी वर्ष अगस्त में बरसात के दौरान दो बालक यहीं बनाए गए अस्थायी पुल के टूटने से खड्ड में बह गए थे।
वर्ष 2015 में इस पुल का शिलान्यास हुआ था। वर्ष 2017 में विभाग ने पंजाब की वेलकॉन इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को इसका काम दिया था। एक तो कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ, वहीं दूसरी ओर पुल के आधार स्तंभ और लेंटर पर लगभग सवा करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए, जिसकी गुणवत्ता सही नहीं पाई गई। हालांकि, लेंटर की राशि का विभाग ने ठेकेदार को भुगतान नहीं किया है।
पुल बनाने में देरी पर एक बार यहां के बाशिंदे लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार कर चुके हैं। अब पुल ढहने से विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई है। पुल में लगी शटरिंग लंबे समय से नहीं हटाई गई थी। टेंडर रद्द होने के बाद विभाग ने पुराने ठेकेदार को वहां से अपना सामान समेटने के आदेश दिए थे। लिहाजा, ठेकेदार इसकी शटरिंग हटवा रहा था। इसी दौरान पुल बीच से टूटकर गिर गया।
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता के अनूप शर्मा: दो वर्ष में पुल तैयार नहीं हुआ था। चीफ इंजीनियर ने इसका वर्क ऑर्डर रद्द कर दिया था। विभाग ठेकेदार के कार्य से असंतुष्ट था। लिहाजा, उसे वहां से अपना सामान हटाने के लिए कहा था। शटरिंग हटाते समय पुल गिर गया। गुणवत्ता रहित अधूरे पुल को वैसे भी तोड़ा जाना था। –

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बोहनी और ककड़ियार स्कूल में छात्राओं को दिए कॅरियर एवं तनाव प्रबंधन के गुर : बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणीदेवी ने आयोजित की कार्यशालाएं

हमीरपुर 08 सितंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहनी और ककड़ियार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कॅरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन तथा तनाव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मेरे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने से जयराम ठाकुर विचलित हो रहे – कंगना रनौत राजनीति करने के साथ सुर्खियां बटोरने के तरह-तरह के बयान देने में लगी : मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ हमीरपुर : पालमपुर में बेटी की घटना पर भी जयराम ठाकुर राजनीतिक रोटियों को सेंकने का काम करने में लगे हुए है। जब से जयराम ठाकुर सीएम की कुर्सी से हटे है...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष पर  आयोजित कार्यक्रम में लिया विधानसभा अध्यक्ष ने भाग : स्वामी हरिगिरी सन्यास आश्रम ककीरा  में आयोजित हुआ पूजा-अर्चना कार्यक्रम

एएम नाथ। चंबा (ककीरा), 22 जनवरी :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष पर आज  स्वामी हरिगिरी सन्यास आश्रम ककीरा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कॉरपोरेशन के कर्मचारियों को भी मिलेगा पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ, बाहरी राज्यों से बिजली खरीदने की प्रथा को दो साल में बंद करेंगे : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

धर्मशाला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के धर्मशाला में आयोजित पुरानी पेंशन बहाली आभार समारोह में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने लगभग...
Translate »
error: Content is protected !!