शौक का कोई मोल नहीं, स्कूटी के VVIP नंबर के लिए हमीरपुर के शख्स ने खोला खजाना

by

एक लाख की स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये में लिया वीआईपी नंबर, इतने में आ जाती 3 कारें

एएम नाथ। हमीरपुर :  कहते हैं कि शौक का कोई मोल नहीं होता है। ऐसा ही मामला हिमचाल प्रदेश में एक बार फिर से सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने अपनी स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये में वीआईपी नंबर लिया। इतने रुपये में तीन कारें आ सकती थीं।
दरअसल, हमीरपुर के संजीव कुमार ने महज़ एक लाख रुपये की स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये में वीआईपी वाहन नंबर HP21C-0001 खरीदा है। यह नंबर परिवहन विभाग की ऑनलाइन बोली प्रक्रिया के तहत प्राप्त किया गया, जिसमें केवल दो लोगों ने भाग लिया, लेकिन संजीव कुमार की ऊंची बोली ने सबको पीछे छोड़ दिया। यह राशि सीधे तौर पर हिमाचल सरकार के खाते में राजस्व के रूप में जमा हुई है, जिससे सरकार को बिना किसी अतिरिक्त संसाधन के 14 लाख की आमदनी हुई है। परिवहन विभाग के अनुसार, यह अब तक का सबसे महंगा टू-व्हीलर नंबर हो सकता है।
स्कूटी मालिक संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें खास और यूनिक नंबर का शौक है। उन्होंने यह नंबर अपनी नई स्कूटी के लिए खरीदा है और कहा शौक की कोई कीमत नहीं होती, और जब आपको कुछ खास चाहिए होता है, तो आप रुकते नहीं। गौरतलब है कि संजीव का अपना बिजनेस है और मट्टनसिद्व में उनकी बड़ी दुकान है, जिसमें वह सरिया और लोहे के सामान का व्यापार करते हैं। उधर, पूरे मामले की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर चाय की दुकानों तक हो रही है। एक ओर जहां लोग उनकी सोच पर हैरान हैं, वहीं कई लोग इसे आधुनिक सोच और डिजिटल प्रक्रिया की सफलता भी मान रहे हैं।
———————
पहले भी स्कूटी की बोली चर्चा में रही थी
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में कोटखाई में एक स्कूटी के नंबर के लिए ऑनलाइन 1 करोड़ से अधिक की बोली लगी थी। हालांकि, आवदेक फर्जी फाया गया था और इसके बाद सरकार ने ऑनलाइन नंबर के ऑक्शन बंद दिए थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रतिभा सिंह को प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर : 25 अक्टूबर को सराज, नाचन व धर्मपुर में प्रत्याशियो के नामांकन पत्र भरने दौरान रहेगी साथ

गढ़शंकर :कांग्रेस हाईकमान ने प्रतिभा सिंह को इलेक्शन खत्म होने तक प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवा दिया है हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

1000 “पशु मित्र” और 100 “जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पुस्तकालय” के पद भरेगी सरकार : ऑपरेशन थियेटर सहायकों, रेडियोग्राफरों व एक्स-रे तकनीशियनों के मानदेय में बढ़ोतरी 

घाटी की ओर भवन निर्माण पर “प्रतिबंध” एएम नाथ। शिमला :   मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पशु मित्र नीति-2025 को मंजूरी दी गई।...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा : क्या चुनाव में आजमायेंगे किस्मत?

आईएएस को कोचिंग देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर टीचर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गएl आम आदमी पार्टी संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर जिला में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, पहले ही दिन घुमारवीं उपमंडल के 7 पंचायतो के लोगों की सुनी समस्याएं

बिलासपुर 17 जनवरी :   बिलासपुर जिला में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने ग्राम पंचायत कसारू में पौधारोपण कर किया। इस कार्यक्रम में विकास...
Translate »
error: Content is protected !!