गढ़शंकर : किसान संयुक्त र्मोचे द्वारा जियो कार्यालय के समक्ष दिए जा रहे धरने के 60 वें दिन आज बीबी सुभाष मट्टू, अजीत सिंह खाबड़ा व जीवन सिंह की अध्यक्षता में धरना लगाया गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए गाजीपुर बार्डर पर पुलिस द्वारा जबरदस्ती धरना बंद करवाने और बिजली पानी की सप्लाई काटने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शांतमयी धरने में अगर कोई दुर्घटना हुई तो सरकार की जिम्मेवारी होगी। उन्होंने कहा कि शांतमयी धरने तब तक चलते रहेंगे जब तक तीनों काले कृषि कानून रद्द नहीं किए जाते और एमएसपी की कानूनी गरंटी नहीं दी जाती। संयुक्त र्मोचे के 30 जवनरी को भूख हड़ताल की घोषणा को गढ़शंकर में लागू किया जाएगा। उक्त धरने को कुल हिंद किसान सभा के पंजाब के उपाध्यक्ष कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, जनवादी स्त्री सभा की नेत्री बीबी सुभाष मट्टू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कूलभूशन कुमार, मक्खन सिंह वाहिदपूरी, मास्टर बलवंत राम थाना, शिंगारा राम भज्जल, कामरेड चौधरी अच्छर सिंह बिल्ड़ों, ने संबोधित किया। इस दौरान जसविंदर सिंह गढ़शंकर, चौधरी सरबजीत सिंह, हरभजन सिंह चाहलपुर, अजीत सिंह थिंद खाबड़ा, गुरदियाल सिंह, अजीत सिंह गोलियां, बलदेव सिंह गढ़शंकर आदि मौजूद थे।
संयुक्त किसान र्मोचे द्वारा 60 वें दिन भी जियो कार्यालय के समक्ष धरना
Feb 03, 2021